Baliya

अज्ञात मोटर साइकिल से घायल बुजुर्ग की मृत्यु मोटर साइकिल सवार मौके से फरार

  • हिंदमोर्चा न्यूज तहसील रिपोर्टर
  • अज्ञात मोटर साइकिल से घायल बुजुर्ग की मृत्यु मोटर साइकिल सवार मौके से फरार

बेल्थरा रोड (बलिया) उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कुन्डैल नियामत अली गांव के अन्तर्गत रविवार अपराहन लगभग 12 बजे के आस पास मोटर साइकिल सवार के धक्के मारने से साइकिल सवार 60 वर्षीय बुजुर्ग गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे लोगों ने आनन फानन में नजदीकी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर पहुँचाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के दौरान डॉक्टर ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। इस बात कि सुचना मिलते ही उभांव पुलिस समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के लिए भेज दिया।

वहीं मृत्यु की सुचना से परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि कुन्डैल नियामत अली गांव निवासी पन्नालाल राजभर 60 वर्ष पुत्र स्व0 पुनकी राजभर मुगफली बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। रविवार को साइकिल से छठ पर्व पे मुगफली बेचने के लिए घर से निकले थे। बताया जा रहा है कि अभी वह गांव से बाहर सड़क पर पहुँचे ही थे कि अज्ञात मोटर साइकिल सवार ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे सड़क पर दूर जा गिरे। मौके से बाइक सवार बाइक लेकर भाग निकला। घायल बुजुर्ग को देखते हुए आस पास के लोगो की सहायता से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर पहुँचाया गया।
उभांव पुलिस अज्ञात मोटर साइकिल सवार की पहचान करने में जुटी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!