Baliya

अंजुमन मदरसा अरबिया नुरुल इस्लाम के मैनेजर हाफ़िज़ शमसाद के नेतृत्व जुलूसे मोहम्मदी निकाला गया

हिंदमोर्चा न्यूज तहसील रिपोर्टर खालिद नफीस अहमद

अंजुमन मदरसा अरबिया नुरुल इस्लाम के मैनेजर हाफ़िज़ शमसाद के नेतृत्व जुलूसे मोहम्मदी निकाला गया
(बलिया) बिल्थरारोड अंजुमन मदरसा अरबिया नुरुल इस्लाम के मैनेजर हाफ़िज़ शमसाद के नेतृत्व जुलूसे मोहम्मदी निकाला गया मदरसा के प्रिंसपल कारी इम्तेयाज,और कवि शायर अरशद हिंदुस्तानी ने आका की शान में नात शरीफ़ पड़ा जुलुसे मोहम्मदी में ज़मीन पड़सड़ा, पिपरौली बड़ा गांव, बेल्थरा बाज़ार सहियाँ, फरसाटार, आवायां, बांसपार बहोरवां, कुंडैल न्यामत अली, बिठुआ, इमिलिया, आदि गांव ने जुलूस में शिरकत किया।

जुलूसे मोहम्मदी में दूर दराज से आए लोगों के एहतमाम में सभासद सद्दाम व अनवारूल फैज़ान ने तबर्रुक में केला, जर्दा, पानी का इंतजाम किया।
जुलुसे मोहम्मदी अंजुमन मदरसा अरबिया नुरुल इस्लाम से सुबह 9बजे निकाल कर रेलवे चौराहा सोना डीह मार्ग डाक्टर सुल्तान से चौधरी चरण सिंह तिराहा होते हुए बाज़ार भरमण करते हुऐ बिचला पोखरा पर आकर समाप्त किया गया। जुलूस में अकीदत मंदो ने नारे तकबीर अल्लाहो अकबर सरकार की आमद मरहबा के नारा लगाते रहे और अपने हुजुरे पाक पर दरूदो सलाम पड़ते रहे।

मौलाना नदीम ने इदमिलादुन्नबी जुलूस के बारे बताया कि मुहम्मद सल्लल्लाहो ताला अलैही वसल्लम का जन्म अरब के रेगिस्तान शहर के मक्का में 20अप्रैल 571 ई. मेंं हुआ था आज उन्ही की याद में जुलूसे मोहम्मदी निकाला गया वो सभी आलम के लिए रहमतुल लीलआलमीन बन कर आए कहा कि अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहो अलैही वसल्लम का फ़रमान है की जिस वतन में जो रहता है उसकी कयादत करना चाहिए चुकी वतन की वफादारी ईमान का हिस्सा है।
जुलूस को सकुशल संपन्न कराने में थाना उभांव इंस्पेक्टर राजीव कुमार मिश्र मय दलबल के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते रहे।

हाफ़िज़ शमसाद, कारी इम्तेयाज, मौलाना नदीम, नूरी जामा मस्जिद इमाम सेराज अहमद, गुड्डन भाई, आफताब अहमद(पप्पू),हाफ़िज़ शारीक, अब्दुलवहीद हसन, रासिद कमाल पाशा, सुफियान पत्रकार,रिजवानुल्ला (मुन्ना), इमरान, दानिश आफताब, नैय्यर,अब्दुस्समद,जमशेद सहीयाँ नईमुल्ला, आतिफ जमील, जमशेद फरसाटार, सभासद सद्दाम, सभासद निलेश दीपू आदि

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!