वांक्षित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में उभांव पुलिस को मिली सफलता

हिन्दमोर्चा न्यूज़ तहसील रिपोर्टर बेल्थरा रोड
-
वांक्षित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में उभांव पुलिस को मिली सफलता
थाना उभांव जनपद बलिया पुलिस द्वारा 366/376/506 भा.द.वि से संबंधित वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, अपहृता सकुशल बरामद ।
पुलिस अधीक्षक बलिया राज करन नय्यर के निर्देशन में वांछित अभियुक्तों/वारंटियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना उभांव पुलिस को सफलता प्राप्त हुई ।
उल्लेखनीय है कि थाना उभांव के प्र0नि0 अविनाश कुमार सिंह व टीम द्वारा मु0अ0सं0-39/2022 धारा 366,376,506 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त मोईन इराकी पुत्र मोहम्मद अहमद सा0 कुण्डैल ढाला थाना उभांव जनपद बलिया को दिनांक 05.07.2022 को कुण्डैल ढाला के पास से समय करीब 06.00 बजे प्रातः गिरफ्तार किया गया तथा उक्त मुकदमें से सम्बन्धित अपहृता को सकुशल बरामद किया गया । थाना स्थानीय द्वारा नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अभियुक्त को मा0 न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्र0नि0 अविनाश कुमार सिंह थाना उभांव बलिया।
2. उ0नि0 राजेश कुमार थाना उभांव बलिया
3. का0 रामजनम गुप्ता थाना उभांव बलिया
4. का0 दयानन्द यादव थाना उभांव बलिया
5. म0का0 संध्या थाना उभांव बलिया