ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह ने नारियल फोड़ कर सोनाडीह मंदिर की सुंदरीकरण का कार्य प्रारंभ किया

हिन्दमोर्चा न्यूज़ रिपोर्ट बेल्थरा रोड बलिया
बेल्थरा रोड (बलिया). सीयर ब्लॉक के सोनाडीह मंदिर की सुंदरीकरण का कार्य शनिवार से शुरू हो गया। आपको बताते चलें कि ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह ने नारियल फोड़ कर मंदिर की सुन्दरीकरण का कार्य प्रारंभ कराया।
चैत्र रामनवमी के शुभ अवसर पर मां दुर्गा के सिद्धपीठों में सोनाडीह स्थित मां भागेश्वरी मंदिर में ऐतिहासिक मेला लगता है। इस मेले में कलकत्ता से लगाय देश के कोने-कोने से श्रद्धालु मां के दर्शन करने आते रहते थे।
मंदिर की इतनी प्रसिद्धि के बावजूद इसका सुन्दरीकरण न होने व बेल्थरा रोड सोनाडीह मार्ग के जर्जर होने का नतीजा रहा कि लोगों का रुख धीरे-धीरे इधर आना कम हो गया।
एक ऐतिहासिक मंदिर जो लोगों के लिए पर्यटन का केन्द्र बन सकती थी। उसकी उपेक्षा के चलते लोगों का रुझान इधर कम होता गया।
आज की स्थिति यह है कि सोनाडीह सड़क की बदहाली के चलते बेल्थरा वासी भी मंदिर जाने के लिए कई बार सोचने को मजबूर हो जाते हैं।
जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल का सोनाडीह दौरा क्षेत्र के लिए उस समय लाभदायक साबित हुआ जब उन्होंने मंदिर के दर्शन के बाद उसके सुंदरीकरण करने व वहां जर्जर हो चुके धर्मशाला का जीर्णोद्धार करने का मातहतों को निर्देश दिया।
जिलाधिकारी के निर्देश की खबर से ग्रामीणों के साथ ही क्षेत्रवासियों में खुशी का माहोल दिखा। शनिवार को ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह की अगुवाई में मंदिर के सुन्दरीकरण की शुरुआत से लोगों में एक आशा की किरण जगी आगामी दिनों में सोनाडीह स्थित मां भागेश्वरी मंदिर पर्यटन की दृष्टि से भी समृद्ध होगी जो यहां के व्यवसाय व विकास में सहायक साबित होगी।