नगरीय निकायो के चुनाव को सकुशल संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न
-
चुनाव से जुड़े समस्त अधिकारियों को चुनाव आयोग के निर्देशानुसार तैयारियां कर चुनाव संपन्न कराने के दिए निर्देश।
आज जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में होने वाले नगरीय निकायों के चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के संबंध में समस्त नोडल एवं सहायक नोडल तथा समस्त रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के साथ बैठक संपन्न हुई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त नोडल एवम् सहायक नोडल अधिकारियों तथा रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को चुनाव आयोग द्वारा उन्हें गए दिए गए दायित्वो के संबंध में पूरी तैयारियां कर चुनाव कार्य में तत्काल लग जाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने तत्काल कंट्रोल रूम को सक्रिय कर चुनाव से संबंधित आने वाली शिकायतों को दर्ज करते हुए उनके तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए।
उन्होंने अति संवेदनशील/संवेदनशील बूथों पर मानक के अनुसार सुरक्षाबलों की तैनाती की तैयारी करने को भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों एवं क्षेत्राधिकारियों को पूर्व में चिन्हित संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों का निरीक्षण कर सारी तैयारियां पूर्ण कर लेने को कहा। साथ ही तहसीलों पर होने वाली बैठकों में अधिशासी अधिकारियों को भी उपस्थित रहने एवं संबंधित क्षेत्रों के विवादित लोगों के संबंध में सूचनाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
चुनाव से जुड़े समस्त महत्वपूर्ण अधिकारियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप तैयार करने को भी कहा, जिससे चुनाव आयोग द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों से चुनाव से जुड़े अधिकारियों को अवगत कराया जा सके। मतदाता जागरूकता हेतु चलाए जाने वाले स्वीप कार्यक्रम के तहत उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को स्कूलों में इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।
इसके अलावा जनपद में पर्याप्त मात्रा में कार्मिकों की उपलब्धता को देखते हुए जिलाधिकारी ने बुजुर्ग एवं गर्भवती महिलाओं को चुनाव ड्यूटी से दूर रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को रूट चार्ट बनाते समय इस बात का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए जिससे कम वाहनों से अधिक से अधिक बूथों तक पहुंच सुनिश्चित हो सके। उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारियों को मतदाता निर्वाचक सूची में अति आवश्यक होने पर ही पूरी जांच उपरांत संशोधन करने को कहा।
जिलाधिकारी ने समस्त नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों तथा रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर्स को निर्वाचन आयोग द्वारा उनके लिए निर्धारित कार्यों की पूरी तैयारी कर तत्काल अपने कार्य में लग जाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने चुनाव के दौरान दवाई किट की व्यवस्था, कार्मिकों के प्रशिक्षण,पेड न्यूज़, सोशल मीडिया पर नजर, चुनाव में लगे वाहनों के ड्राइवरों द्वारा लॉग बुक ठीक ढंग से भरने आदि के संबंध में भी चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक के दौरान ही पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश पांडे ने भी चुनाव से जुड़े सभी अधिकारियों के साथ ही पुलिस अधिकारियों को भी चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का गहनता से अध्ययन कर चुनाव हेतु तैयार रहने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थानाध्यक्षों को अतिरिक्त सुरक्षाबलों एवं महिला सुरक्षाबलों का पूर्व में ही आकलन कर रिपोर्ट आज ही प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा उन्होंने आचार संहिता के नियमों के अनुपालन हेतु चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार संबंधित क्षेत्र के उपजिलाधिकारियों से संपर्क कर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान हेतु उन्होंने उच्चाधिकारियों से संपर्क करने के उपरांत ही समस्या के समाधान करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा उन्होंने उपस्थित पुलिस अधिकारियों को चुनाव से पूर्व ही सारे निरोधात्मक कार्य गुणात्मक ढंग से पूरा कर लेने को कहा, जिससे बाद में चुनाव के दौरान किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न ना हो। चुनाव की पूरी प्रक्रिया के दौरान उन्होंने समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थानाध्यक्षों को उप जिला अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए कार्यवाहिया करने को कहा।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के अलावा मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशांत नागर, अपर जिलाधिकारी श्री भानु प्रताप सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक श्री महेश कुमार अत्री, नगर मजिस्ट्रेट श्री नीतीश कुमार सिंह सहित चुनाव हेतु नामित समस्त नोडल एवं सहायक नोडल तथा समस्त रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर उपस्थित रहे।