नगरा मार्ग स्थित एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान प्रसूता की मौत

हिन्दमोर्चा न्यूज़ रिपोर्ट बेल्थरा रोड बलिया
बेल्थरा रोड (बलिया). चौकिया मोड़ – नगरा मार्ग स्थित एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान शनिवार की सुबह एक प्रसूता की मौत की ख़बर से उसके परिजन हुए आक्रोशित और अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कराया। उधर नवजात शिशु की नाजुक हालत को देखते हुए परिजन उसे मऊ लेकर चले गए।
आपको बतादे कि भीमपुरा थाना क्षेत्र के पचमा गांव निवासी पूजा शर्मा डिलीवरी के लिए शनिवार को चौकिया – नगरा मार्ग स्थित एक निजी डिलक्स अस्पताल पहुँची। जहां उपस्थित चिकित्सकों को दिखाने के बाद उसका वहां आपरेशन किया गया। आपरेशन के दौरान प्रसूता की मौत हो गई जबकि नवजात की स्थिति नाजूक बनी हुई थी। बेटी की मौत की खबर पाते ही अस्पताल में मौजूद उसकी मां दहाड़े मार कर रोने लगी।
इस दौरान उसके परिजन व आसपास के लोग वहां इकट्ठे हो गए और हंगामा करने लगे। अस्पताल में हंगामा होते देख वहां मौजूद स्टाफ मौके से फरार हो गए। सूचना के बाद पहुंची उभांव पुलिस ने हंगामा कर रहे परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया। उधर नवजात की नाजुक स्थिति को देखते हुए परिजन उसे लेकर मऊ चले गए।
इस दौरान पुलिस अस्पताल संचालक से मामले की पूछताछ करने में जुटी हुई थी। बताया जा रहा है कि पूजा शर्मा की शादी चंदौली जिला निवासी जितेंद्र शर्मा से हुई थी। वर्तमान समय में वह अपने मायके पंचमा गांव आई हुई थी। शनिवार की सुबह ही प्रसूता की मां उसे लेकर डीलक्स हॉस्पिटल पहुंची थी। जहां परिजनों की सहमति से आधे घंटे में ही उसका ऑपरेशन कर दिया गया।
आपरेशन के दौरान ही प्रसूता की मौत हो गई। उसकी मौत को लापरवाही का नतीजा बताते हुए परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। उधर पूछताछ को पहुंची पुलिस का कहना था कि मृतक के परिजन नवजात को लेकर वहां से जा चुके हैं। देर शाम सूत्रो द्वारा बताया गया की नवजात शिषू जिसकी हालत नाजुक थी उसका भी मऊ में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।