Azamgarh

आशा चयन प्रक्रिया को डीएम ने किए निरस्त दिए नए सिरे से करने का आदेश

  • आशा चयन प्रक्रिया को डीएम ने किए निरस्त दिए नए सिरे से करने का आदेश

अंबेडकर नगर | जन समस्याओं के निराकरण हेतु आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस भीटी में जिलाधिकारी अविनाश सिंह के समक्ष शिकायत कर्ता द्वारा मामला आया कि ग्राम प्रधान अपने करीबियों का आशा में चयन कर रहे हैं जिस पर उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से संबंधित पत्रावली को तलब किया साथ ही साथ उन्होंने रिक्त पदों की सूची भी मांगी।

उसमें पाया गया कि जिला स्वास्थ्य समिति के अनुमोदन के नियम विरुद्ध (जिसमें अध्यक्ष जिलाधिकारी) एवं मनमानी तरीके से चयन प्रक्रिया आगे बढ़ाया गया। इसके उपरांत मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया गया जिस पर तत्काल आशा चयन हेतु आवंटन एवं चयन की समस्त प्रक्रिया को निरस्त किए जाने के आदेश जारी किए गए। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि नए सिरे से नियमानुसार निष्पक्ष तरीके से चयन प्रक्रिया करते हुए भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाय जिसका व्यापक प्रचार प्रसार करने के भी निर्देश दिए गए।

चयन की प्रक्रिया प्रारम्भ करने से पहले जनपद, सर्वप्रथम ऐसे समस्त क्षेत्रों को चिन्हित कर सूचीबद्ध कर लें। तदुपरान्त जिला स्वास्थ्य समिति के अनुमोदन उपरान्त ही प्रकिया प्रारम्भ की जाय।रिक्तियों की सूची सभी आवश्यक अर्हताओं, चयन प्रक्रिया तथा चयन हेतु निर्धारित समय सीमा के साथ ब्लाक, तहसील एवं जिलाधिकारी कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा कर दी जाये। साथ ही जनपद के वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाये जिससे शासन की मंशा अनुरुप योग्य अभ्यर्थियों का निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से चयन किया जा सके।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!