अधिवक्ता के साथ तहसीलदार द्वारा किये गए दुर्व्यवहार की जितनी निंदा की जाय कम है-सरफराज अहमद

हिन्दमोर्चा न्यूज़ रिपोर्ट बेल्थरा रोड बलिया
-
अधिवक्ता के साथ तहसीलदार द्वारा किये गए दुर्व्यवहार की जितनी निंदा की जाय कम है-सरफराज अहमद
तहसील बार एसोसिएशन बेल्थरा रोड के अधिवक्ताओ ने बैरिया अधिवक्ता प्रेम चंद श्रीवास्तव के साथ समाधान दिवस के मौके पर तहसीलदार के द्वारा दुर्व्यवहार किये जाने को लेकर सोमवार को अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहकर विरोध प्रकट किया। वही अधिवक्ता संघ के तहसील अध्यक्ष सरफराज अहमद के नेतृत्व में तहसीलदार ओपी पांडेय को पत्र देकर विभागीय एवं कानूनी कार्रवाई की मांग की। तहसील बार एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष सरफराज अहमद ने कहा कि अधिवक्ता के साथ तहसीलदार के द्वारा किये गए दुर्व्यवहार की जितनी निंदा की जाय उतनी कम ही होगी।
वही तहसील एसोसिएशन अधिवक्ता संघ बैरिया के द्वारा चलाये जा रहे तहसीलदार के खिलाफ प्रदर्शन का समर्थन करते है।उन्होंने कहा कि संघ तहसीलदार के खिलाफ विभागीय एवं कानूनी कार्रवाई की मांग करता है। अधिवक्ता सरफराज अहमद महेंद्र यादव वकार अहमद अमान उल हक अब्बासी संजीव गुप्ता लक्ष्मण पांडेय संजय यादव अमल श्रीवास्तव आदि थे।
10 दिनों से चली आ रही अधिवक्ताओं की हड़ताल आज भी रही जारी, कोई भी न्यायिक कार्य नहीं हो सका संपन्न