100 सैया अस्पताल के डाक्टर अली हसन ने बचाई जान पीड़िता के पति ने दिया डाक्टरों को धन्यवाद

अतरौलिया आजमगढ़ : थाना क्षेत्र के जमीन गोरथानी गांव निवासी धर्मेन्द्र की पत्नी लीला 28 वर्ष ने परिवारिक कलह के कारण जहर का सेवन कर लिया था।उसकी हालत बिगड़ती देख कर परिजनों ने तत्काल उसे 100सैया अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा था। डाक्टर अली हसन ने बताया कि महिला ने जहर का सेवन किया था जिससे उसकी हालत काफी चिंताजनक बनी हुई थी।
पीड़ित महिला के लंबे इलाज के दौरान आज सोमवार को को डाक्टर अली हसन ने उसे स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी। पीड़िता के पति धर्मेन्द्र पुत्र बहादुर ने इलाज कर रहे डॉक्टर अली हसन को धन्यवाद दिया। पीड़ित का इलाज कर रहे 100सैया अस्पताल के डाक्टर अली हसन ने बताया कि पीड़िता का इलाज बहुत जटिल था।पीड़िता ने खतरनाक जहर का सेवन किया था। पीड़िता का इलाज 28जुलाई से चल रहा था और उसकी हालत में निरंतर सुधार होता गया।
आज पीड़िता पुरी तरह से स्वस्थ हो गई और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। पीड़िता की आंख में आसू थे जो किसी दर्द को बयां कर रहे थे और पीड़िता ने डाक्टर अली हसन को धन्यवाद दिया जिन्होंने उसकी जान बचाई।