सावन महीने के अंतिम सोमवार को श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
हिन्दमोर्चा न्यूज़ रिपोर्ट बेल्थरा रोड बलिया
बेल्थरा रोड (बलिया)
क्षेत्र में हर हर बम बम के जयकारों से गुंजा परिसर सावन के चौथे सोमवार को शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ि वहीं शिव भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की इस दौरान सुबह से ही श्रद्धालु लाइन में लगे रहे महिला श्रद्धालुओं का हुजूम बेल पत्र और फूलों से भरी पूजा की थाल लिए शिव मंदिर तक पहुंची इस दौरान सरयू नदी के बेल्थरा बाज़ार घाट पर लोग आस्था की डुबकी लगाते नजर आए।
ऐसा मानना है कि व्रत रखने से कन्याओं को सुयोग्य वर की प्राप्ति होती है सावन महीने के अंतिम सोमवार को क्षेत्र के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है सुबह से ही क्षेत्र में भीषण गर्मी व चिलचिलाती धूप श्रद्धालुओं की आस्था नहीं डिगा पाई सावन मास का अंतिम सोमवार होने के चलते शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही इस दौरान स्कूली छात्राएं भी विद्यालय जाने के पूर्व शिव मंदिरों में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हुए व बेल पत्र चढ़ाते नजर आई।
श्रद्धालुओं के शिव मंदिरों में उमड़ी भीड़ वह हर हर महादेव के घोष से नगर व क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय देखने को मिला मान्यता है कि सावन के सोमवार का व्रत रखने से मनवांछित कामना पूरी होती है सुहागिन महिलाओं को सौभाग्यवती होने का आशीष प्राप्त होता है
शिव उपासना में बेल पत्र का विशेष महत्व है कहा जाता है कि एक डाकू राहगीरों को लूटता रहता था एक बार वह रात को एक पेड़ पर बैठकर अपने शिकार का इंतजार कर रहा था समय बीतता गया परंतु उधर से कोई नहीं गुजरा इस दौरान अचानक डाकू का हृदय परिवर्तन हो जाता है वह खुद को कोसता हुआ पेड़ के पत्तों को तोड़ तोड़ कर नीचे फेंकता रहता है सहयोग से ब्रिज बेल पत्र का होता है तथा उसके नीचे एक शिवलिंग स्थापित रहता है उसके द्वारा फेंका गया पत्ता शिवलिंग पर गिरता है तथा उसमें उत्पन्न करुणा भाव के कारण भोलेनाथ प्रसन्न होकर उसे दर्शन देते हैं इस प्रकार शिवजी की पूजा में बेल पत्र का विशेष महत्व होता है ।
सुरक्षा की दृष्टि से उभांव व सीयर पुलिस चौकी के महिला व पुरुष पुलिसकर्मी मंदिरों के आसपास मुस्तैद नजर आए ।