शिक्षा एक समान के लिए साइकिल यात्रा बलिया से नई दिल्ली प्रधानमंत्री कार्यालय तक
हिन्दमोर्चा न्यूज़ ब्यूरो बलिया
(बलिया) 11 अक्टूबर जयंती के अवसर पर जयप्रकाश नगर बलिया उत्तर प्रदेश से शिक्षा एक समान के लिए साइकिल यात्रा नई दिल्ली प्रधानमंत्री कार्यालय तक जायेगी शिक्षा समान के टीम के लिए राम कुमार ठाकुर धनकुबेर सोसायटी नई दिल्ली के तरफ से 30 टी-शर्ट शिक्षा समान संघर्ष मोर्चा के साथियों को सौंपा गया ।
ये जानकारी शिक्षा एक समान के साथी मशहूर शायर समाजसेवी अरशद हिन्दुस्तानी ने दी जिसमे बिलथरा रोड से अरशद हिन्दुस्तानी विनोद मानव व अन्य साथी साईकिल याता बलिया से दिल्ली के शामिल होने जायेगे।
प्रमुख मांग
1 शिक्षा एक समान हो
2 पुर्व वर्तमान सांसद व विधायक अपने बच्चो की तरह वोट देने वाले बच्चो की पढाई की व्यवस्था करे नही तो सरकारी सुविधाए छोडे।
शिक्षा एक समान के संयोजक राधेश्याम यादव ने कहा कि एक देश तो दो तरह की शिक्षा क्यो सरकारी स्कूल मे केवल गरीब मजदूर किसान ठेला वाला झाडू लगाने वाला फुठपाल पर रहने वाला रिक्शावाले का बेटा ही पढेगा और प्राइवेट स्कूल मे नेता अधिकारी और अमीर का बच्चा पढेगा ऐसा क्यो महोदय से निवेदन है कि संसद मे एक बील लाकर नियम बनाकर शिक्षा एक समान की व्यवस्था करे इसी माग को लेकर राधेश्याम यादव पिछले लगभग छ सात वर्षो से आन्दोलन जनजागरण साईकिल यात्रा पैदल यात्रा दंडवत मार्च करके देश के लगभग हर प्रदेश मे जाकर प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री को पत्रक दे चुके है साथियो के साथ जिसमे 4000 हजार किलोमीटर तक साईकिल यात्रा की और अबतक साथियो के साथ दो दर्जन गिरफ्तारी भी हुई
राधेश्याम यादव पुर्व जिलापंचायत सदस्य गांव लछमन छपरा बैरिया जिला बलिया के रहने वाले है।
इनके टीम के साथी शायर अरशद हिन्दुस्तानी , विनोद मानव, सुशील यादव, किरषना यादव ,अभय कुमार सकलदीप ,