Azamgarh

यातायात का पाठ पढ़ाते टी एसआई

  • यातायात का पाठ पढ़ाते टी एसआई

मऊ यातायात पुलिस के द्वारा शहर भर में संघन चेकिंग किया गया और हेलमेट को जागरूक करने के लिए जगह-जगह यातायात के सिपाही हेलमेट की बात करते रहे वहीं यातायात के टी एस आई ने लोगों को यातायात का पाठ पढ़ाया और हेलमेट लगाने के लिए अनुरोध करते रहे यातायात प्रभारी का कहना यह भी था कि अगर आप हेलमेट लगाकर चलते हैं तो सुरक्षित रहेंगे लोगों को जागरूक करने के लिए चट्टी चौराहों पर चेकिंग का अभियान किया चेकिंग का अभियान करते हुए यातायात पुलिस द्वारा 253 वाहनों का चालान किया गया वह समन शुल्क 500 प्राप्त हुआ यातायात के पुरे जवान जगह जगह खड़ा होकर यातायात का पाठ पढ़ाते रहे

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!