मऊ के सभी नगर निकायों में गंभीरता से चुनाव लड़ेगी कांग्रेस
मऊ। कम्युनिटी हॉल के निकट कांग्रेस कैंप कार्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक नगर निकाय चुनाव को लेकर संपन्न हुई कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि नगर निकाय के सभी चेयरमैन और वार्ड सदस्यों का चुनाव कांग्रेस पार्टी गंभीरता से लड़ेगी।
नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत के लिए संचालन समिति और प्रभारी की घोषणा की गई और कहा गया कि प्रत्येक प्रभारी और संचालन समिति मिलकर उम्मीदवारों के जल्द से जल्द नाम तय करें जिससे चुनाव में गति लाया जा सके
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं मऊ प्रभारी जनक कुशवाहा ने कहा कि मऊ जनपद में चेयरमैन का चुनाव गंभीरता पूर्वक लड़ने के लिए कार्यकर्ता तैयार हैं जल्द ही चुनाव प्रक्रिया को पूरा करते हुए कार्यकर्ता चुनाव लड़कर नगर निकाय के चुनाव में अपने ताकत का एहसास कांग्रेस कराएगी।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इंतखाब आलम ने कहा कि लगभग सभी चेयरमैन के नाम तय कर लिए गए हैं जल्दी ही घोषणा कर दी जाएगी वाडो के सदस्यों का नाम की प्रक्रिया चल रही है जो प्रभारी जल्द से जल्द इस काम को अंजाम देगे।
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विष्णु कुशवाहा ने कहा कि नगर पालिका परिषद में चेयरमैन पद के लिए कई सारे नाम आए हैं जिसको एक-दो दिन में अंतिम रूप दे दिया जाएगा जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि सारे कार्यकर्ता इस चुनाव को गंभीरता से ले रहे हैं और जहां जहां भी नगर पंचायत है या जिला नगर पालिका परिषद मऊ के प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।
वह जल्द से जल्द उम्मीदवारों का चयन कर समिति को सौंप देंगे इसके बाद उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ओम प्रकाश ठाकुर मधुसूदन त्रिपाठी अकरम प्रीमियर पूजा राय कैलाश चौहान रमन पांडे माधवेंद्र बहादुर सिंह सुशील पांडे गौरव राय सिकंदर प्रसाद गुड्डू ख्वाजा वीरेंद्र कुशवाहा त्रिभुवन भारती छोटेलाल गौतम उमाशंकर सिंह सोहेल नोमानी खालिद अंसारी रामकरण यादव विनोद कुमार शिवाजी कनौजिया मनसा राजभर शीला राजभर मीना भारती राजू फारुकी शाहिद फारुकी पप्पू अंसारी तौसीफ ईलाही संजय चौहान प्रेमचंद चौहान अशोक राय अफताब सिद्दिकी सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित थे।