Azamgarh

UP : भूखे चोरों की दिलचस्प हरकतः मठ्ठा, देसी घी और आम का अचार तक चुरा ले गए, पूरे गांव में हो रही चर्चा

उत्तर प्रदेश में चोरी का एक दिलचस्प मामला सामने आया है. यहां चोर घर में रखे जेवरातों समेत घर में रखा आम का अचार, देसी घी और मट्ठा तक साथ ले गए. फिलहाल, चोरी की ये घटना पूरे गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है. मामला रायबरेली के महाराजगंज इलाके के पूरे पंडित गांव का है. जहां एक किसान ने गांव से थोड़ा बीम पर मकान बनाया है.

जहां चोरी ने बीम की मिट्टी खोदकर मकान में सेंध लगाई और घर में रखे कीमती सामाजानकारी के मुताबिक घटना देर रात की बताई जा रही है. किसान शिव शंकर गांव से थोड़ा दूर रहता है. उसने बीम पर मकान बनाया है. बीम की भराई मिट्टी से हो गई है और पक्की फर्श नहीं बनी है. चोरों ने इसी का फायदा उठाकर बीम के नीचे पड़ी मिट्टी खोदी और उस वक्त कमरे में दाखिल हो गए जब पूरा परिवार गर्मी के चलते बाहर सो रहा था.

दिलचस्प बात यह कि चोरों ने घर में घुसने के बाद पहले किचेन में रखे मट्ठे को छका,फिर घर का निकाला हुआ शुद्ध देशी घी और देशी आम से बने अचार को कब्ज़े में लिया. बाद में चोरों ने घर में रखे बक्से को खंगाला और इसमें रखे कुछ जेवरात समेत रोज़ मर्रा की ज़रूरत के लिए रखी नगदी भी अपने साथ ले गए.न को चुरा ले गए

घर के मालिक ने जब सुबह घर का सामान बिखरा देखा तो चोरी की शंका हुई. जिसके बाद उन्होंने कमरे के भीतर खुदी हुई जमीन भी देखी तो उनका शक यकीन में बदल गया. बाद में जब घर की महिलाएं किचेन में पहुंचीं तो मट्ठा का डिब्बा खाली देखकर हैरत में पड़ गईं. कुछ देर बाद महिलाओं को जानकारी हुई कि देसी घी और देसी आम का अचार भी गायब है. भूखे चोरों की दास्तान सुन कर पूरा गांव हैरत में है. इसके बाद घरवालों ने डायल 112 पर चोरी की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी गई. पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!