Azamgarh

बलिया CMO के निर्देश पर CHC सीयर आधीक्षक के रूप में डा०राकेश कुमार सिंह ने कार्यभार संभाला

हिन्दमोर्चा न्यूज़ रिपोर्ट बेल्थरा रोड बलिया

बेल्थरा रोड (बलिया). सीएमओ जयन्त कुमार के निर्देश पर डा राकेश कुमार सिंह ने अधीक्षक पद का कार्यभार संभाल लिया।
बतादें की सीएचसी सीयर से एक साथ दो चिकित्सकों के स्थानांतरण के बाद अस्पताल की चरमराई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए बुधवार को डा राकेश कुमार सिंह ने नए आधीक्षक का कार्यभार संभाला उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता मरीजों को अस्पताल में बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही शासन के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करना है।

नए अधीक्षक डा0 राकेश कुमार सिंह ने कहा कि अभी वह अस्पताल की व्यवस्था परख रहे हैं। कहा कि अस्पताल में सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाओं का लाभ मरीजों को मुहैया कराई जाएगी। कहा कि मेरे द्वारा एक्सरे व लैब का निरीक्षण किया गया। जानकारी दी कि वहां जांच की अच्छी व्यवस्था है तथा मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि यह सुविधा मरीजों को उपलब्ध करा सकूं।

जुलाई के प्रथम सप्ताह में ही सीएचसी सीयर के अधीक्षक डा0 तनवीर आजम व चिकित्साधिकारी डा0 साजिद हुसैन के स्थानांतरण के बाद अस्पताल की व्यवस्था चरमरा गई थी। इस दौरान कार्यकारी अधीक्षक डा0 एलसी शर्मा आरबीएसके व बीएमएएस चिकित्सक के सहारे ही अस्पताल की व्यवस्था चला रहे थे। तीन जनपदों देवरिया, मऊ व बलिया की सरहद पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर में प्रतिदिन 4 सौ मरीजों की ओपीडी होती है।

ऐसे में शासन से अधीक्षक सहित तीन चिकित्सकों की नियुक्ति से नगर व क्षेत्र में खुशी की लहर है। सीएचसी सीयर को काफी लम्बे समय के बाद एक बाल रोग विशेषज्ञ के रूप में डा0 नरेश कुमार गौरव की नियुक्ति हुई है। इसके अलावा वरिष्ठ चिकित्सक व नवनियुक्त अधीक्षक डा0 राकेश कुमार सिंह के साथ डा0 एलसी शर्मा, डा0 त्रिलोकीनाथ, डा0 रफत कमाल, डा0 संजय जायसवाल के अनुभव का लाभ क्षेत्रीय लोगों को मिलेगा।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!