बलिया में आम आदमी पार्टी को फिर से लगा झटका
हिन्दमोर्चा न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट बलिया
-
बलवंत सिंह ने भी आप को दिया झटका.
(बलिया). आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी बासंडीह विधानसभा बलवंत सिंह ने भी आप पार्टी का दामन छोडा़ । हालांकि बलवंत सिंह विधानसभा सभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी के बासंडीह विधानसभा से पार्टी के प्रत्याशी घोषित हुए थे परंतु चुनाव नहीं लड़ सके ।
इनके स्थान पर टिकट लेकर लड़ने वाले वर्तमान जिला अध्यक्ष सुशांत को बांसडीह विधान सभा का प्रत्यासी बनाया गया कहीं न कहीं इसको लेकर भी पार्टी से नाराज़गी ज़ाहिर हो रही है। बलवंत सिंह का कहना है कि पार्टी उनलोगों को टिकट दी है जिनका जनाधार भी कम देखने को मिला जिसका रिज़ल्ट सामने आया लगभग 600 सौ वोट ही मिले ।
वही बलिया से पूर्व महासचिव राजेज सिंह का कहना है की बलवंत पार्टी के जिले मे सबसे ज्यादा भीड खडा करने वाले नेता थे इनके पार्टी छोडकर जाने से निश्चित रूप से पार्टी को बडा़ नुकसान हुआ है जिसकी भरपाई फिलहाल पार्टी की स्थिति को देखते हुए सभंव नहीं लगता हैं। उन्होंने कहा कि आप पार्टी से लगातार जिले के नेताओं का मोहभंग होता दिख रहा है जो पार्टी के जिले नेतृत्व की अक्षमता साबित करता है । आपको बतादें की कुछ रोज पहले ही पार्टी को सबसे फायरब्रांड नेता पूर्व जिला महासचिव राजेश सिंह ने भी पार्टी को झटका दिया था।