Azamgarh

फरसाटार में मोहर्रम के सातवीं का जुलूस निकाला गया

हिन्दमोर्चा न्यूज़ रिपोर्ट बेल्थरा रोड बलिया

  • फरसाटार में मोहर्रम के सातवीं का जुलूस निकाला गया

बेल्थरा रोड (बलिया). तहसील बेल्थरा रोड क्षेत्र के ग्राम फरसाटार में मुहर्रम के सातवीं का जुलूस बड़े जोशो खरोश के साथ निकाला गया । आपको बतादें की मुहर्रम वह महीना है जिसमें पैगंबर मोहम्मद सल्ललाहो अलैही वसल्लम के नाती हजरत हुसैन रजि अल्लाहू अनहा शहीद हुए थे

मुस्लिमों के बीच मान्यता है कि वह इस्लाम की रक्षा के लिए शहीद हुए मुस्लिम समुदाय के पाक़ महीनों में से एक मुहर्रम है। मुहर्रम का महिना 31 जुलाई से शुरू हुआ है मोहर्रम से ही इस्लामी कैलेंडर का नया साल शुरू होता है।

यह जुलूस शहादत की याद में निकाला जाता है मोहर्रम की सातवीं की प्रक्रिया यह है कि मिट्टी लाकर चौक पर रखा जाता है जिस चौक पर ताजिया रखी जाती है मोहर्रम में घर घर मजलिस कराई जाती है जुलूस में जगह जगह शरबत पानी का इंतेज़ाम होता है। अक़ीदत मंद लोग खुरमा शरबत का फ़ातेहा कराते है। मोहर्रम के सातवीं का जुलूस सरकार की दी हुई गाइडलाइन के अनुसार निकाला गया क्षेत्र के सभी जिलों में उभांव पुलिस का अहम रोल रहा है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!