नाले के विवाद में दो युवतीयां सहित तीन गंभीर रूप से घायल

हिन्दमोर्चा न्यूज़ रिपोर्ट बेल्थरा रोड बलिया
बेल्थरा रोड (बलिया). थाना उभांव क्षेत्र के राजपुर गांव में नाले के विवाद में दो युवतीयां सहित तीन गंभीर रूप से घायल सूचना पर 112 डायल पुलिस के घटना स्थल पर पहुंचते ही आरोपी वहां से फरार हो गए। बाद में सभी घायलों को सीएचसी सीयर उपचार के लिए पहुंचाया गया ।
घटना के सम्बन्ध में राजपुर गांव निवासी मुन्नू मौर्या व सुग्रीम मौर्या के बीच नाली को लेकर काफी दिन से विवाद चल रहा था। बुधवार की भोर में इसी पुरानी रंजिश को लेकर एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष की महिलाओं को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घटना के सम्बन्ध में पूछे जाने पर पीड़ित सरिता (50 वर्ष) पत्नी सुग्रीम मौर्या ने बताया कि बुधवार की भोर में मेरी बेटी नीतू मौर्या (16 वर्ष) भैंस को चारा लेने खेत की तरफ गई हुई थी।
इसी दौरान उभांव थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में नाले के विवाद में विपक्षियों द्वारा तीन महिलाओं को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। सूचना पर 112 डायल पुलिस के घटना स्थल पर पहुंचते ही आरोपी वहां से फरार हो गए। बाद में सभी घायलों को सीएचसी सीयर पहुंचाया गया।
घटना के सम्बन्ध में राजपुर निवासिनी सरिता (50 वर्ष) पत्नी सुग्रीम मौर्या ने बताया कि बुधवार की भोर में मेरी बेटी नीतू मौर्या (16 वर्ष) भैंस को चारा लेने खेत की तरफ गई हुई थी। इसी दौरान विपक्षियों नन्द लाल मौर्या व तेज प्रताप पुत्रगण स्व0 मुन्नू एवं हरी मौर्या पुत्र स्व0 झींगुर मौर्या ने उस पर हमला बोल दिया तथा उसे मारने पीटने लगे।
इस दौरान उसकी चीख पुकार सुनकर मै व मेरी भतीजी प्रिती मौर्या (22 वर्ष) पुत्री कविलास मौर्या उसे बचाने पहुंचे तो उन्होंने हमें जमीन पर गिराकर लात घूंसे एवं लाठी डंडे से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना के बाद घटना स्थल पहुंची पुलिस मामले की छानबीन की। बताया कि घटना के सम्बन्ध में पुलिस को लिखित तहरीर दे दी गई है।