नगर के ब्रह्मस्थान स्थित प्रकाश नर्सिंग स्कूल से निकली पर्यावरण बचाओ रैली
मऊ | विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर के ब्रह्म स्थान स्थित प्रकाश नर्सिंग स्कूल से नर्सिंग कॉलेज में प्रशिक्षणरत छात्र-छात्राओं की रैली निकली। जिसमें सभी छात्र छात्राओं ने रास्ते में मिलने वाले लोगों को पौधा वितरित कर अधिक से अधिक पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने की अपील की। इस अवसर पर डॉ मनीष कुमार राय जी के द्वारा नर्सिंग कॉलेज में प्रशिक्षणरत 400 से अधिक छात्र छात्राओं को पीतल, पाकड़, आम आदि का वृक्ष दिया गया।
उन्होंने उपस्थित सभी छात्र छात्राओं से पौधों का रोपण एवं रक्षा का वचन लिया। डॉ मनीष कुमार राय ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षण का ध्यान रखना हम सब का परम दायित्व है। उन्होंने कहा कि आज के समय में पर्यावरण असंतुलित हो गया है, जिसके कारण बढ़ती आबादी औद्योगिकीकरण और प्राकृतिक संसाधनों का अत्यधिक दोहन है और इसकी वजह से आज विश्व का तापमान निरंतर बढ़ रहा है। जिस को बचाने के लिए हम सभी लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्राचार्य डॉ रवि कुमार बीआर आशीष सर भुपनेश शर्मा रेनू राधेश्याम श्वेता निधि दीपशिखा तृप्ति सुनैना पूजा आदि लोग उपस्थित रहे।