तहसील क्षेत्र बेल्थरा रोड में आशूरा यानी मोहर्रम की10वीं का जुलूस ताजीया के साथ कर्बला पहुंचा
हिन्दमोर्चा न्यूज़ रिपोर्ट बेल्थरा रोड बलिया
बलिया बेल्थरा रोड मोहर्रम का 10 वा दिन दसवीं तारीख यानी जिसे यौमे आशूरा के नाम से कहा जाता है इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग हजरत इमाम हुसैन रजि अल्लाहु अन्हा की शहादत को याद करते हुए ताज़िया जलूस के साथ निकालते हैं। मोहर्रम की दसवीं को ही अल्लाह के नबी हजरत नूह अली सलाम की किश्ती किनारे लगी थी इसके साथ ही आशूरा के दिन यानी 10 मुहर्रम को एक ऐसी घटना हुई थी जिसका विश्व इतिहास में एक महत्वपूर्ण स्थान है.
इराक स्थित कर्बला में हुई यह घटना दरअसल सत्य के लिए जान निछावर कर देने की जिंदा मिसाल है इस घटना में हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो के नवासे नाती हजरत हुसैन को शहीद कर दिया गया था कर्बला की घटना अपने आप में बड़ी विभव निंदनीय है यह इस्लाम धर्म का प्रमुख दिन माना जाता है हजरत इमाम हुसैन इस्लाम धर्म के संस्थापक हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहू अलैही वसल्लम के छोटे नवासे थे।
बेल्थरा रोड क्षेत्र के ग्राम फरसा टार में इस मोहर्रम की दसवीं की जुलूस में हिंदू मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गंगाजमुनी तहजीब की जिंदा मिसाल दसवीं मोहर्रम के जुलूस में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने पेश किया वही खिलाड़ियों ने हैरतअंगेज अपने अपने कला का प्रदर्शन किया तो छोटे बच्चों ने भी बहुत ही खूबसूरत अंदाज में बन्हा बनेटि आदि जैसे खेलों का बहुत ही हैरतअंगेज खेल खेला दूर दराज से आये लोगों ने खेल का पूरा आनंद उठाया. इस जुलूस को बखूबी सरकार के दिशा निर्देश व गाइडलाइन के अनुरूप निकाला गया. वहीं उभांव थाना प्रभारी अविनाश कुमार सिंह ने सभी क्षेत्र में पुलिस को तैनात कर दिया।
मोहर्रम के जुलूस को शांतिपूर्ण आरंभ कराने में सभी क्षेत्रवासी ग्रामवासी का मोहर्रम कमेटी के लोगों ने आभार व्यक्त किया इस मौके पर गुलाम अनवर (अन्नु) शमशेर अहमद, हसन रब्बानी, ए. समद पत्रकार हिन्दमोर्चा,,शाह आलम,,हैदर अली,, असगर अली, ,फाज़िलल अहमद,, मोहम्मद काशिफ,,नजम अहमद,,नौशाद अहमद बिल्डिंग सप्लायर,, जावेद अहमद,, आदि।