टावर की बैट्री चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 4 शातिर चोर गिरफ्तार
हिन्दमोर्चा न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट बलिया
थाना रसड़ा बलिया पुलिस द्वारा 4 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 8 काले रंग की टावर बैटरी व 02 अवैध तमंचा .315 बोर तथा 4 अदद जिन्दा कारतूस बरामद ।
पुलिस अधीक्षक बलिया राज करन नय्यर के आदेश के अनुपालन मे अपराध नियत्रंण व वांछित तथा इनामिया अपराधियो के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी व क्षेत्राधिकारी रसड़ा शिव नारायण वैस के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक योगेश यादव मय हमराह उ०नि० चन्द्र प्रकाश कश्यप मय फोर्स द्वारा दिनांक 04.08.2022 को टावर बैट्री की चोरी के दृष्टिगत सन्दिग्ध व्यक्तियो को वाहनो की चेकिगं मे सिंघई चट्टी पर मामूर थे कि जहाँ पर आपस मे क्षेत्र मे हो रहे अपराध व अपराधियो के बारे में बात कर रहे थे।
मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति चोरी की टावर की बैट्री के साथ राघोपुर चट्टी पर मौजूद है जो कही जाने की फिराक में है यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है । इस सूचना पर थाना रसड़ा पुलिस टीम द्वारा अठिलापुरा के पास से 04 व्यक्तियों को समय करीब 08.45 बजे हिरासत में लिया गया ।
जिनका नाम क्रमशः 1.शिवकुमार राजभर पुत्र स्व0रामधनी राजभर निवासी अहिरपुरा थाना रसड़ा जनपद बलिया 2. दीपक उर्फ दीपू राजभर पुत्र हरिचरन निवासी बनियबाध थाना रसड़ा जनपद बलिया 3. चन्दन राजभर पुत्र पप्पू राजभर निवासी बनियबाध थाना रसड़ा जनपद बलिया 4. धुरन्धर यादव पुत्र हृदयानन्द निवासी तिलक राय का हाता थाना सेमरी जनपद बक्सर ज्ञात हुआ ।
उक्त अभियुक्तगण के कब्जे से प्लास्टिक की बोरी में 08 अदद काले रंग की चोरी की बैटरी बरामद हुई तथा अभियुक्त शिवकुमार राजभर उपरोक्त के कब्जे से जामा तलाशी में 23,700/- रुपये बरामद हुए तथा अभियुक्त दीपक उर्फ दीपू के कब्जे से जामा तलाशी में पहने पैन्ट के बाई जेब मे 02 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर तथा 01 अदद मोबाईल Poco कम्पनी का मोबाइल IMEI No 863480046420568, 863480046420576 तथा 4600/- रुपये बरामद हुये.
अभियुक्त चन्दन राजभर उपरोक्त के कब्जे से पैन्ट के दाई तरफ कमर में खोसा काले रंग का एक अदद अवैध तमन्चा .315 बोर जिसे खोलकर देखा गया तो उसके नाल में एक अदद .315 बोर जिंदा कारतूस मिला तथा 01 अदद मोबाईल Realme कम्पनी का मोबाइल व IMEI N0 869133047088736, 869133047088728 तथा 3400/- रुपये बरामद हुये.
अभियुक्त धुरन्धर यादव उपरोक्त के कब्जे से पहने पैन्ट के दाई तरफ कमर में खोसा एक अदद अवैध तमन्चा .315 बोर जिसे खोलकर देखा गया तो उसके नाल में एक अदद 315 बोर जिंदा कारतूस मिला तथा 2600/- रुपये बरामद हुआ । समस्त अभियुक्तगण उपरोक्त के कब्जे से कुल 34300/- रूपये बरामद हुये । अभियुक्तगण उपरोक्त को थाना रसड़ा पर मुकदमा पंजीकृत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।