Azamgarh

जिले में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

  • जिले में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
  • गुरुओं को उपहार और केक काटे जाने का चला सिलसिला

अंबेडकरनगर। जनपद के सरकारी और निजी स्कूलों में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। वहीं छात्रों ने शिक्षक दिवस पर स्वयं शिक्षक बनकर कक्षाओं की जिम्मेदारी संभाली। छात्र-छात्राओं ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद कर उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया। कहीं-कहीं विद्यालयों में गुरु जी के सम्मान में छात्रों द्वारा केक काटे गए और उपहार भी दिया गया। कार्यक्रम में छात्रों का विशेष योगदान रहा।

इसी प्रकार पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इण्टर कॉलेज रामनगर एवं राजकीय हाई स्कूल जहाँगीरगंज में बड़े उत्साह के साथ धूमधाम पूर्वक मनाया गया। राष्ट्रीय शिक्षक दिवस समारोह का शुभारम्भ पण्डित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इण्टर कॉलेज रामनगर में प्रधानाचार्य सुरेश लाल श्रीवास्तव द्वारा माँ सरस्वती,भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन तथा नोबेल शांति एवं भारत रत्न विभूषित मदर टेरेसा की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित करते हुए किया गया।

समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि एक आदर्श शिक्षक शिष्य के जीवन निर्माण सन्दर्भ में दर्पण स्वरूप होता है। मानवीय मूल्यों के संवर्धन अर्थ में ‘‘शिक्षा वही जो जीवन सजाये।‘‘असहायों, पीड़ितों, वीमारों,दीन दुखियों की सेवा में संकल्पित को समर्पित कर देने वाली त्याग, दया सद् भावना की प्रतिमूर्ति मदर टेरेसा का जीवन दर्शन विश्व मानवता की मसीहा के रूप में उजागर हुआ।

प्रवक्ता अंजली, शशीबाला पाण्डेय द्वारा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला गया। छात्रा नीतू,अंजली एवं छात्र पुष्कर,कृतेश के द्वारा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन तथा मदर टेरेसा की जीवन उपलब्धियों के विषय में विस्तार से बताया गया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!