Azamgarh

जनता के लिए पूर्ण रूप से समर्पित, जनोपकार ही मेरा जीवन -भागमनी

हिन्दमोर्चा न्यूज़ रिपोर्ट बेल्थरा रोड बलिया

जनोपकार ही मेरा जीवन -भागमनी

बेल्थरा रोड बलिया -लोकसभा सलेमपुर की भावी प्रत्याशी श्रीमती भागमनी साहनी ने कहा कि मेरा जीवन जनता के लिए पूर्ण रूप से समर्पित है। उक्त बातें सीयर ब्लाक मे प्रेस वार्ता मे कही।

उन्होंने कहा कि मै ज़ब से होश संभाली तभी से जनता की सेवा मे लगी हूँ लोगो की मदद सरकारी योजनाओं का लाभ और गरीब कन्यायों की शादी से लेकर बुजुर्ग लोगो के लिए सरकार की संचालित योजनाओं को घर घर पहुंचाने के लिए सदैव तत्पर रहती हूँ।

अपने बचपन को याद करते हुए कही कि मै अपने घर जनपद बलिया बसंतपुर ग्राम मे एक कार्यक्रम के दौरान एक वरिष्ठ नेता की प्रेणना से मेरे मन मे एक ज्वाला उठी कि लोगो की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है और तभी से लगभग बीस वर्षो से जनता जनार्दन के बीच हूँ।गांव गरीब दबे कुचले लोगो के लिए हमेशा तत्पर रहती हूँ।जब हमारी शादी देवरिया जनपद के लार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा तकिया धरहरा अरुण कुमार से हुई तो मुझे लगा कि अब हम जनता की सेवा नहीं कर पाऊँगी लेकिन हुआ बिल्कुल अलग मेरे साथ मेरे पति भी समाज सेवा मे लग गए और मेरा हौसला बढ़ाते गए।

मै प्रधानमंत्री मोदी जी को आदर्श मानकर जनता के बीच हमेशा सेवा भाव से लगी रहती हूँ और आज मै जनपद देवरिया की नमो क्रांति फाउंडेशन की कार्यकारिणी अध्यक्ष हूँ।साथ मे राज्य आजीविका मिशन मे कार्यरत हूँ।जनता का सहयोग प्यार मिला तो सलेमपुर लोकसभा मे एक विकास की नई गाथा व प्रधानमंत्री मोदी के सपनो को साकार करुँगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!