छवि धूमिल करने के मामले में भाजपा नेता की तहरीर पर आरोपी रमेश के विरूद्ध मुकदमा
अम्बेडकरनगर। भाजपा कार्यकर्ता की तहरीर पर एक व्यक्ति के विरुद्ध सामाजिक हानि और क्षति समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। अकबरपुर कोतवाली के लोरपुर ताजन गांव निवासी भाजपा नेता नरेन्द्र कुमार गुप्त पुत्र रामराज ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बस स्टेशन के उसरहवा मोहल्ला निवासी रमेश सोनकर उर्फ नेबुलाल ने उसके नाम का प्रयोग कर एक व्यक्ति के यहां से बकाया रुपया 50 हजार रुपए ले लिया। जब मुझे जानकारी हुई तो रुपया की मांग किया। जिससे नाराज रमेश ने फेसबुक पर पिछले 3 सितम्बर और 16 नवम्बर को मेरे विरुद्ध भाजपा का नटवर लाल समेत अन्य शब्दों का प्रयोग कर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर गलत तथ्यहीन आरोप वायरल करने से सामाजिक हानि और क्षति हुई और भाजपा पार्टी की छवि धूमिल किया। बीते दिनों शहजादपुर गांधी चौक स्थित एक परिवार के यहां उक्त से तेरहवीं में मुलाकात हुई जहां आरोपी ने अपमानित किया। पुलिस ने भाजपा नेता की तहरीर पर आरोपी रमेश के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ सिटी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।