चेयरमैन पद के प्रत्याशी सुरेंद्र उर्फ स्वेता चुनाव का बजा बिगुल
-
चेयरमैन पद के प्रत्याशी सुरेंद्र उर्फ स्वेता चुनाव का बजा बिगुल
मऊ. किन्नर की प्रमुख सुरेंद्र उर्फ स्वेता चेयरमैन पद के प्रत्याशी के पद के लिए आज कलेक्ट्रेट से पर्चा खरीदा है और कहा कि हमारा एजेंडा विभिन्न प्रकार के हैं मैं अगर जीत जाती हूं तो सबसे पहले नगर पालिका का गुंडाराज खत्म करूंगी वह बुनकरों के बच्चे के लिए स्कूल की व्यवस्था करूंगी और माल ताहि बाबा के स्थान को सुंदरीकरण करूंगी और ढेकुलिया घाट पर लाइट की व्यवस्था करूंगी एजेंटों के साथ हम अपनी चुनाव का ऐलान करते हैं.
जिले से कोई भी माफिया आ जाए मैं चुनाव जरूर करूंगी कितना हुई दबाव पड़े लेकिन चुनाव से पीछे नहीं हटेंगे यह जनता हमारी जजमान है हम इनके बीच जाकर मांगते खाते हैं और जो भी कमाया है इन्हीं के बीच खर्च कर देंगे अगर मैं नगरपालिका चेयरमैन हो जाती हूं तो नगर के कामों का जिम्मेदारी नगर के लोग ही रहेंगे उनको इतना अधिकार रहेगा कि कोई भी ठेकेदार अपना काम कर रहा है उसके मटेरियल की जांच कर सके मैं मांगने खाने वाली जात मुझे पैसों का लोड नहीं है मेरे जजमान ने मुझे जितना दिया है हम उसी में खुश है मैं जनता से अपील करती हूं कि मुझे एक बार मौका दिया जाए और अपने सुना रे दिन देखे