घर में घुसे चोर लाखों के जेवरात व नगदी लेकर फरार
-
घर में घुसे चोर लाखों के जेवरात व नगदी लेकर फरार
अम्बेडकरनगर। छत के रास्ते घर में घुसकर चोरों ने आभूषण व नगदी समेत करीब चार लाख का माल पार कर दिया। घर के अंदर रखा सूटकेस टूटा हुआ व सामान बाहर बिखरा पड़ा मिला। इससे पुलिस के रात्रि गस्त पर सवालिया निशान लग गया है। शिकायत पर पुलिस मौका मुआयना कर जांच पड़ताल में जुट गई है। जानकारी के अनुसार सम्मनपुर थाना क्षेत्र के मजीसा के मजरे हिलालपुर में ओंकार तिवारी के यहां रविवार को रामनगर लखनडीह से बारात आई थी। रात में लड़की की शादी संपन्न होने के बाद सभी लोग सोने चले गए। इसी बीच किसी समय चोर टेंट हाउस के दो पाइप के सहारे छत पर चढ़ गए और घर के अंदर उतर कर पूरा घर खंगाल दिया। वैवाहिक कार्यक्रम में देर रात तक जागने के कारण लोग गहरी नींद सो रहे थे। इसी से किसी को भनक तक नहीं लगी। घर में रखा सूटकेस घर के बाहर पशुशाला के पास टूटा पड़ा मिला। उसके अंदर रखे कपड़े आदि सामान बिखरे पड़े थे। परिवार वालों ने बताया कि चोर एक बैग में रखा दुल्हन के आभूषण व नगदी समेत करीब चार लाख का सामान अपने साथ उठा ले गए। घर वालों को चोरी की जानकारी सुबह हुई। घटना के बाद परिवार सदमे में है। क्षेत्र में आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं से पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लग गया है। पुलिस के सुस्त एवं टरकाऊ कार्यशैली से चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है पुलिस एक मामले का खुलासा नहीं कर पाती कि चोर दूसरी घटना को अंजाम दे दे रहे हैं। यदि किसी मामले में मुकदमा दर्ज भी कर लिया तो साल-साल भर मामले का खुलासा ही नहीं हो पाता। उधर,प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि चोरी के खुलासे के लिए टीमें लगी है। जांच पड़ताल की जा रही है।