Azamgarh

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने खाद्य पदार्थों के लिए नमूने

नदीम अहमद पत्रकार हिंदमोर्चा न्यूज़ मऊ उत्तर प्रदेश

  • ब्रेकिंग न्यूज खाद्य सुरक्षा विभाग हुआ सतर्क

सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन श्रवण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ.प्र. लखनऊ तथा जिलाधिकारी के निर्देशानुसार ग्रीष्म एवं वर्षा ऋतु में संक्रामक रोगों के प्रसार के दृष्टिगत आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य / पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने हेतु खुले, कटे-फटे राग एवं कृत्रिम रूप से पकाये गये फलो तथा दूषित खाद्य पदार्थों यथा फलों के जूस, गन्ने का रस, कार्बाइड से पकाये गये आम आइसक्रीम व आइसकेण्डी आदि के निर्माण विक्रय पर रोक-थाम लगाये जाने हेतु खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम द्वारा आज मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आर.के. दीक्षित के नेतृत्व में तहसील सदर के विभिन्न स्थानों पर मिलावट के संदेह में औचक छापेमारी करते हुये विभिन्न खाद्य पदार्थों के कुल 03 नमूने खाय विश्लेषक की प्रयोगशाला से जांच कराने हेतु संग्रहित किये गये।

30 बोतलों को मौके पर विनष्ट कराया गया

साथ ही सहरोज कोपागंज स्थित भगीरथी राय के किराना प्रतिष्ठान पर अस्वस्थ कर अवस्था में भण्डारित मैंगो मिल्कशेक, ब्राण्ड क्रीमवेल की 30 बोतलों को मौके पर विनष्ट कराया गया, जिसका अनुमानित मूल्य रू0 600 है। संग्रहित किये गये नमूनों का विवरण जिसमें सहरोज कोपागंज स्थित आइसक्रीम विनिर्माण इकाई मेसर्स शिमला आइसक्रीम, प्रो.- श्री संजय राय से आइसक्रीम का नमूना, निकट पुलिस स्टेशन कोपागंज स्थित बीजू सोनकर के प्रतिष्ठान से मैगोशेक का नमूना, निकट पुलिस स्टेशन कोपागंज स्थित रामप्रकाश के प्रतिष्ठान से लीची ड्रिंक का नमूना संग्रहित किये गये.

उक्त नमूनों को वास्ते जांच राजकीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला, उ.प्र. लखनऊ को प्रेषित कर दिया गया है। प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त मिलावट पाये जाने पर सम्बन्धित खाद्य कारोबारकर्ताओं के विरूद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत सुसंगत धाराओं में विधिक कार्यवाही की जायेगी। जांच दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार यादव, सत्यराम यादव व रामानन्द उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!