कुआं में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, क्षेत्र में मचा हड़कंप पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजवाया
कोपागंज थाना कसारा गांव के सिवान में एक लगभग 30 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव कुआं में उतराया मजदूर ने देखा, जिसके बाद मचा हड़कंप,। कोपागंज थाना के कसारा गांव निवासी संजय राय एडवोकेट के खेत में सोमवार की सुबह से ही खेत में कटे गेहूं का बोझ बांध कर मजदूर घर जा रहें थे। तभी खेत के पास ही एक बहुत पुराना कुआं है जों पीपल के पेड़ से चारों तरफ से घिरा है।
उसी पेड़ से मजदूर संजय राजभर निवासी कसारा ने अपनी बकरी के लिए पीपल के पेड़ से पत्ता तोड़ने गया और पत्ता तोड़ रहा था तो उसने कुआं में झांककर देखा की इसमें पानी है कि नहीं, तभी उसने देखा की किसी का शव कुआं में पड़ा है। मजदूर ने इसकी जानकारी तुरंत खेत मालिक संजय राय को दिया।
मौके पर पहुंचकर खेत मालिक संजय राय ने देखा कि कुआं में शव पड़ा है तो इसकी जानकारी तुरंत कोपागंज थाना पर दिया। कोपागंज थाना प्रभारी आरएन पान्डेय ने अपने हमराहियों के साथ कसारा गांव पहुंचे। धीरे धीरे इसकी सूचना आग की तरह पूरे क्षेत्र में पहुंच गए और भारी संख्या में लोग कुआं के पास पहुंच गए।
कुछ देर बाद सीओ घोसी उमाशंकर उत्तम सहित फोरसिगं टीम, अंडर ट्रेनिंग आईपीएस अरुण कुमार सिंह, फायर ब्रिगेड भी पहुंचकर शव को कुआं से बड़ी मुश्किल से कांटे और रस्सी के सहारे 2 बजे बाहर निकाला। शव लगभग 80 प्रतिशत सड़ चुका था। शव लगभग 30 वर्षीय युवक का लग रहा था। शव पहचान में नहीं आ रहा था शव सड़ चुका था।
शव के दाहिने हाथ में एक घड़ी थी जो अभी तक चल रही थी। जिसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। मौके पर दो देशी शराब की बोतल पुलिस ने बरामद किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवाया।इस संदर्भ में सीओ घोसी उमाशंकर उत्तम ने बताया कि शव काफी पुराना लग रहा है शव को 72 घंटा पोस्टमार्टम हाउस में रखकर पहचान कराने का प्रयास किया जाएगा।