उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम फरसाटार में अपने डेरे पर सो रहे एक अधेड़ की निर्मम हत्या
हिन्दमोर्चा न्यूज़ रिपोर्ट बेल्थरा रोड बलिया
उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम फरसाटार में अपने डेरे पर सोए हुए एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। हत्या का खुलासा अभी नहीं होने के कारण तरह-तरह की आशंका जताई जा रही है।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना उभाव प्रभारी अविनाश कुमार सिंह चौकी इंचार्ज मदनलाल एसआई राजेश कुमार सिंह अपने दल बल के साथ आसपास के लोगों से पूछताछ कर हत्या की जानकारी लेनी शुरू की मगर किसी ने साप तौर से हत्या का कारण बताने में असमर्थ रहे यहां तक की मृतक के परिजनों से भी जानकारी ली चोट के निशान को थाना प्रभारी अविनाश कुमार सिंह ने देखने के बाद डेरा के पीछे खेतों में सुराग की तलाश में लग गए मगर वहां भी किसी तरह का कोई सुराग नहीं मिल सका।
मृतक की जानकारी उस वक्त पता चली जब शनिवार को भोर में उसकी पत्नी उसे उठाने डेरे पर पहुंची तो उसे मृत देख दहाड़े मार कर रोने लगी। उसकी चीख पुकार सुनकर लोगों को उसकी हत्या की जानकारी मिली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई। हत्या कब और कैसे हुई यह फिलहाल रहस्य बना हुआ है। उभांव एसएचओ ने भी पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होने की बात कही।
कुछ ही देर बाद बलिया एडिशनल एसपी भी घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों से जानकारी ली उसके बाद थाना उभांव पहुंच कर प्रभारी अविनाश कुमार सिंह से मृतक के बारे में जानकारी ली।
घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि फरसाटार निवासी भागीरथी 50 वर्ष अपने घर से थोड़ी दूर नगरा बेल्थरारोड मार्ग पर शुक्रवार की रात चारपाई पर सोए हुए थे। शनिवार की भोर में लगभग 4 बजे भागीरथी की पत्नी धनवती उसे उठाने डेरे पर पहुंची तो देखा कि उसके पति चारपाई पर मृत पड़े हुए थे। यह देखकर उसके होश उड़ गए तथा वह चीखने चिल्लाने लगी।
उसकी चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण इकट्ठे हो गए। इस दौरान उसका सिर चारपाई के पायदान की तरफ था तथा गर्दन , बायां कंधा व कमर से ऊपर काला स्पाट व हल्का खून लगा हुआ था। लोगों को आश्चर्य इस बात का रहा कि मृतक के आसपास भी लोग अपने डेरे पर सोए हुए थे परंतु उनको इसकी भनक भी नहीं लगी।
लोगों का मानना था कि हत्यारों द्वारा उक्त व्यक्ति की हत्या कहीं और करके उसका शव चारपाई पर लाकर रख दिया गया है। उभांव एसएचओ अविनाश कुमार सिंह ने कहा कि यह फिलहाल जांच का विषय है। कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति और स्पष्ट हो सकेगी। मृतक के दो पुत्र व तीन पुत्रियां हैं, जिसमें एक पुत्री की शादी हो चुकी है।