Azamgarh

आम आदमी पार्टी में कुछ लोग कुत्सित और ओछी मानसिकता के शिकार- राजेश सिंह

हिन्दमोर्चा न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट बलिया

  • आम आदमी पार्टी में कुछ लोग कुत्सित और मानसिक के लोग-पूर्व महासचिव राजेस सिंह

बलिया. आम आदमी पार्टी का छोडा दामन .. राजेश सिंह आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला महासचिव राजेश सिंह ने पार्टी के जिला कार्यकारिणी के ओछी हरकतों पर तंज कसते हुए कहा कि जिला कार्यकारिणी के कुछ लोग कुत्सित और ओछी मानसिकता के शिकार है इस तरह के ओछे लोगों के साथ कार्य करना मुझे शोभा नहीं देता.

जिले की विधानसभा सीटो पर 500/600 वोट पाने वाले लोगों को पार्टी का पदाधिकारी बनाना पार्टी को रसातल मे ले जाएगा पूरे जनपद मे एक मेबंर का चुनाव जीत नहीं सकते और पार्टी मे तानाशाही करना चाहते है तो पार्टी के पुराने साथी इससें क्षुब्ध और आक्रोशीत है सभंवतः ये पार्टी उठने से पहले ही गिरने जा रही हैं।

यहां जिला नेतृत्वकर्ता के अकर्मण्यता और अनुभवहीनता से पार्टी टूट रही है बिखर रही है।पार्टी मे टूटने की शुरुआत हो गई है गिनती के पचास लोगो की भी पार्टी नहीं है जिले मे उसमें भी आधे लोग पार्टी छोड देगें।

Kanpur Human trafficking : कानपुर में सामने आया मानव तस्करी का मामला, दार्जिलिंग की दो किशोरी और एक युवती को बेचा

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!