आम आदमी का बोलना भी अपराध- राजेस सिंह पूर्व महासचिव आप बलिया

हिन्दमोर्चा न्यूज़ ब्यूरो बलिया
-
आम आदमी का बोलना भी ही अपराध- राजेस सिंह पूर्व महासचिव आप बलिया
आम आदमी पार्टी के पूर्व महासचिव को घर पर ही नजरबंदी का सामना करना पडा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के तरफ से सरकार के अग्निवीर योजना के विरुद्ध आप पार्टी का भिक्षाटन कार्यक्रम था जो सरकार को नागवार गुजरता इसलिए आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला महासचिव को प्रशासन ने घर पर ही नजरबंद कर दिया।
राजेश सिंह ने कहा कि आम आदमी के बोलने पर भी पाबंदी लागू करना सरकार की तानाशाही रवैया को दर्शाता है जो लोकतंत्र के लिए खतरा प्रतीत हो रहा है ऐसा लगता हैं जैसे अघोषित इमरजेंसी लगी हुई हैं ।
इस इमरजेंसी के खिलाफ हम बडी लडाई लडेंगे और मोदी सरकार की नींव भी खोदकर उखाड़ फेंकने का कार्य करेंगे।
इंदिरा जी ने एकबार ऐसी गलती की जिसका परिणाम सत्ता परिवर्तन के रुप में उन्हें झेलना पड़ा अब दुबारा मोदी जी उसी राह जा रहे है तो इसका परिणाम भी इन्हें सत्ता गंवा कर चुकाना होगा।