Azamgarh

अतरौलिया : बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने प्रधान पति बलराम यादव पर किया फायर सुचना पर पहुंची पुलिस

रिपोर्टर सूर्य प्रकाश तिवारी

आजमगढ़ अतरौलिया,बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने प्रधान पति बलराम यादव पर किया फायर, संयोग ही था कि गोली हाथ को छुते हुए निकल गई। सुचना पर पहुंची पुलिस ने तहरीर के आधार पर दर्ज हुआ मुकदमा। बता दें कि अतरौलिया थाना क्षेत्र के पेड़रा गांव निवासी प्रधान पति पुर्व प्रधान बलराम यादव पुत्र दलधम्मन यादव की दुकान अतरौलिया सीएचसी के बगल मेडिकल शाप की दुकान है.

रोज की भांति दुकान बंद कर मोटरसाइकिल से अपने घर की तरफ जा रहें थे कि जैसे ही 8बजे के करीब घर के समीप पहुंचे थे कि दो बाइक पर चार अज्ञात बाइक सवारों ने बलराम यादव पर फायर झोंक दिया। संयोग अच्छा था कि गोली बलराम यादव के बाये हाथ को छुते हुए निकल गई। वहीं बलराम यादव को तुरंत नजदीक 100सैयाअस्पताल लाया । जहां डॉक्टरों ने मामुली इलाज करने के बाद छोड़ दिया।

सुचना मिलते ही मौके पर क्षेत्राधिकारी सिद्धार्थ सिंह प्रभारी सौरभ शर्मा थाना अध्यक्ष नदीम फरीदी अपराध निरीक्षक यशवंत सिंह घटना स्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गए। वहीं बलराम यादव ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि अज्ञात बदमाशों ने उनको जान से मारने कि नियत से फायर किया था।

बलराम यादव ने बताया कि 20साल से गांव का प्रधान हू वर्तमान में मेरी पत्नी गीता यादव प्रधान है मेरा किसी से कोई रंजिश या दुश्मनी नहीं है। मामला जो कुछ भी हो पुलिस छानबीन में जुट गई हैं।देर रात तक पुलिस इस घटना की जांच में जुटी रही। थाना प्रभारी नदीम फरीदी ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो गई है हत्या के प्रयास में मुकदमा दर्ज कर के आगे की कार्रवाई करते हुए छानबीन की जा रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!