Azamgarh

लावारिस सूटकेस मिलने से बेल्थरा बस स्टेशन पर थाना उभांव पुलिस हुई चौकस

हिन्दमोर्चा न्यूज़ बेल्थरा रोड बलिया

  • लावारिस सूटकेस मिलने से बेल्थरा बस स्टेशन पर थाना उभांव पुलिस हुई चौकस

बलिया बेल्थरा रोड. आदर्श नगर पंचायत बेल्थरा रोड बस स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मचा जब एक लावारिस सूटकेस मिलने की सूचना मिली अफ़रा तफरी में पहुंची पुलिस ने दूर से ही सूटकेस का मुआयना करती रही ।

वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे क्षेत्रधिकारी शिव नारायण वैश् प्रभारी निरीक्षक अविनास कुमार सिंह सीयर चौकी इंचार्ज मदनलाल पूरे दल बल के साथ सूटकेस में क्या है ये जानने के लिए धीरे धीरे भीड़ इकट्ठा हो गई फिल हाल पुलिस ने लावारिस सूटकेस को सुरक्षित करते हुए चारो तरफ रस्सी से बैरिकेटिंग करने के बाद वहीं पास में भारी मात्रा में बालू की बोरी रखा।

रसड़ा सीओ शिव नारायण वैश् ने बताया की प्रारंभिक जाँच के लिए संबंधित टीम को आमंत्रित किया गया है। अब देखना है कि टीम की जाँच में क्या खुलासा होता है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!