Azamgarh

बीबीडी स्मार्ट बाज़ार के निदेशक ने विद्युत विभाग के जेई व एसडीओ को निलंबित करने केंद्रिका के लिए निकाला मौन जुलूस

हिन्दमोर्चा न्यूज़ तहसील रिपोर्ट खालिद नफ़ीस बेल्थरा रोड

  • बीबीडी स्मार्ट बाज़ार के निदेशक ने विद्युत विभाग के जेई व एसडीओ को निलंबित करने केंद्रिका के लिए निकाला मौन जुलूस

बेल्थरा रोड विद्युत विभाग के जेई एवं एसडीओ को निलम्बित करने की मांग को लेकर बीबीडी स्मार्ट बाजार के निदेशक की अगुवाई में सोमवार को एक मौन जुलूस निकाला गया। स्मार्ट बाजार के प्रबंध निदेशक के द्वारा आरोप लगाया गया है कि उक्त अधिकारी द्वय द्वारा झूठे बिजली चोरी के आरोप में फंसाने का डर दिखाकर उनसे ढाई लाख की रिश्वत मांग की गई।रिश्वत न देने के एवज में उनके खिलाफ बिजली चोरी का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज करा दिया गया।

नगरपंचायत बेल्थरा रोड में सोमवार को बीबीडी स्मार्ट बाजार (सब्ज़ी मंडी) के प्रबंध निदेशक प्रवीण कुमार गुप्ता की अगुवाई में विद्युत विभाग के एसडीओ राजेन्द्र कुमार व जेई अवधेश कुमार के निलंबन की मांग को लेकर व्यापारियों के साथ एक मौन जुलूस निकाला गया। जुलूस में शामिल व्यापारी अपने हाथो में दोनों विद्युत अधिकारियों के निलम्बन व घूसखोर सम्बंधित तख्तियां भी लिए हुए थे।

स्मार्ट बाजार के प्रबंध निदेशक से इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर उनका कहना था कि पिछले 25 जून को जेई अवधेश राम व एसडीओ राजेंद्र कुमार अपने दल बल के साथ मेरे स्मार्ट बाजार पर बिजली चेकिंग करने के लिए पहुंचे थे।वहां मेरे दो कनेक्शनों में एक कनेक्शन का मीटर जल जाने के कारण व मौके पर ना पाए जाने के कारण मुझ पर चोरी का मुकदमा दर्ज करने की धमकी देने लगे।जबकि मैंने उन्हें सूचित भी किया कि मैंने ऑनलाइन यूपीपीसीएल साइट पर मीटर जलने की शिकायत दर्ज की हुई है।

इसके बावजूद वह विभागीय तकनीतियों का डर दिखाकर मुझ पर फर्जी चोरी का मुकदमा करने की धमकी देकर मुझसे ढाई लाख रुपया की पेशकश अपने सहयोगी सोनू यादव निवासी ससना बहादुरपुर के माध्यम से की।आरोप है कि बाद में मेरी रजामंदी ना होने पर मुझे यह कह कर डराने लगे कि तुम्हे नगर पंचायत बेल्थरा रोड के चेयरमैन पद का चुनाव भी लड़ना है और अगर एक चोरी का मुकदमा तुम्हारे खिलाफ लिख गया तो सारा चेयरमैनी का चुनाव खत्म हो जाएगा।

वही पीड़ित गुप्ता का कहना था कि फिर भी मेरी रजामंदी नहीं होने पर अगले दिन सुबह मेरे ऊपर उभांव थाना में फर्जी चोरी का मुकदमा दर्ज करा दिया गया एवं उसका दुष्प्रचार करवाया जाने लगा।जिससे मेरे सम्मान को भारी क्षति पहुंची है।उन्होंने उपजिलाधिकारी को पत्र लिखकर उक्त प्रकरण की जांच करा कर एसडीओ व जेई पर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।उन्होंने घूस मांगने सम्बंधित आडियो भी अपने पास होने की बात कही है।उधर इस मामले को लेकर व्यापारियों में काफी आक्रोश है। वही इस बावत एसडीओ विद्युत से पूछे जाने पर कहा जो भी आरोप लगे है वह बेबुनियाद व निराधार है अपने बचाव के लिए उनके द्वारा यह सब हथकंडे अपनाये जा रहे है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!