बाल विकास परियोजना सीयर परिसर में एक कर्मी के विदाई पे सीडीपीओ सरस्वती शाक्य ने क्या कहा

हिन्दमोर्चा न्यूज़ बेल्थरा रोड बलिया
-
बाल विकास परियोजना सीयर परिसर में एक कर्मी के विदाई पे सीडीपीओ सरस्वती शाक्य ने क्या कहा
बलिया बेल्थरा रोड. सेवानिवृत्त एक ऐसा अवसर है जहाँ व्यक्ति को बोलने के लिए शब्दों की कमी पड़ जाती है क्योंकि उस समय मन मे मिश्रित भावनाएं उमड़ती है।उस समय दोनों खुशी के पल और दुखद क्षण व्यक्ति की आँखों के सामने छा जाते है।
शनिवार को बाल विकास परियोजना सीयर के परिसर में आयोजित एक कर्मी के विदाई समारोह में सीडीपीओ सरस्वती शाक्या बोल रही थी।उन्होंने कहा की काम करने वाले के लिए नौकरी में बेदाग होकर सेवानिवृत हो जाना उनके लिए यह एक बड़ी उपलब्धि होती है।
ऐसे निकले विभाग में कार्यरत पत्रवाहक पतिराम यादव जिनके सेवानिवृत हो जाने के बाद कमी महसूस होगी।जो केवल एक कर्मी ही नही थे बल्कि महिला कर्मियों के बीच एक अभिभावक के रूप में थे।इनकी कमी हमेशा खटकती रहेगी।
विदाई के दौरान उन्हें फूल माला के साथ अंगवस्त्र छाता धार्मिक पुस्तक के अलावे अन्य उपहार भेंट कर उन्हें विदा किया गया।
इस मौके पर रमारानी नजमा खातून गीता देवी सुशीला देवी विंदु सिह राजमुनि चन्दन सिंह रमाशंकर आदि थे।