पत्रकारों ने राज्यपाल को संबोधित चार सूत्रीय एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा

हिन्दमोर्चा न्यूज़ रिपोर्ट बेल्थरा रोड बलिया
बेल्थरा रोड (बलिया) ‘भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति एवं सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ के वरिष्ठ सदस्य ए. समद ने मांग किया है कि सरकार पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करे। इसी प्रकार संगठन के बेल्थरा रोड तहसील के संयोजक अरविंद यादव ने कहा है कि पत्रकार सुरक्षित रहेंगे तभी पत्रकारिता हो सकेगी।तहसील इकाई के पत्रकारों ने इस संबंध में उप जिलाधिकारी राजेश गुप्ता को चार सूत्रीय एक ज्ञापन भी दिया जो राज्यपाल को संबोधित था।
ज्ञापन में सोनभद्र के पत्रकारों विजयशंकर पाण्डेय व श्यामसुन्दर पाण्डेय के ऊपर बदमाशों द्बारा किये गए प्राणघातक हमले के हमलावरों को तत्काल गिरफ्तार करने, सम्बन्धित थानाध्यक्ष को तरकल निलंबित करने, घायल पत्रकारों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही यदि घायल पत्रकार शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन करें तो उन्हें वरीयता के आधार पर उन्हें शस्त्र लाइसेंस जारी करने की मांग की गई थी। ज्ञापन में अशोक जायसवाल, रविंद्र नाथ, अरविन्द यादव, हरिलाल, नीलेश कुमार, धीरज कुमार गुप्ता, पुनीत गुप्ता, रविन्द्र नाथ, ए समद, राम भजन यादव, उमेश बाबा आदि के हस्ताक्षर थे।