Azamgarh

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था एवं अभियोजन शाखा की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न

नदीम अहमद विशेष तहसील रिपोर्टर हिंदमोर्चा न्यूज़ मऊ उत्तर प्रदेश

आज कलेक्ट्रेट सभागार में कानून व्यवस्था एवं अभियोजन शाखा की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने गत माह जनपद में हुए अपराधों एवं अब तक की गई समस्त कार्यवाइयो की जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक से ली, साथ ही आगामी मुहर्रम त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु अब तक की गई तैयारियों के संबंध में भी जानकारी ली।उन्होंने गैंगस्टर एवं गुंडा एक्ट के तहत की जा रही कार्यवाहियों की जानकारी लेते हुए अपर पुलिस निरीक्षक को निर्देश दिए कि जिला बदर किए गए अपराधियों पर नजर रखें।

जिलाधिकारी ने धार्मिक स्थलों से हटाए गए लाउड स्पीकरो पर भी नजर रखने के निर्देश दिए और यह सुनिश्चित करने को कहा कि उतारे गए लाउडस्पीकर पुनः ना लगे, एवम् उनकी आवाज भी निर्धारित सीमा के अंदर रहे। जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि नदी के किनारे सुरक्षित सीमा में जितने भी अवैध निर्माण हैं,उनको नोटिस जारी करते हुए कड़ी कार्रवाई करें।

DM ने अभियोजन शाखा के कार्यों के समीक्षा के दौरान विगत माह में हुए कार्यवाइओ के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने बारी-बारी से गैंगस्टर एक्ट, पास्को, एससी/एसटी एक्ट, महिला संबंधित अपराधों एवं जहरीली शराब के मामलों पर अब तक अभियोजन पक्ष द्वारा की गई कार्यवाही की विस्तार से समीक्षा की।

जिलाधिकारी ने मामलों के निस्तारण की स्थिति संतोषजनक न होने पर इन मामलों में जल्दी जल्दी डेट लेने, अपराधियों को सजा दिलाने एवं इनके यथा शीघ्र निस्तारण हेतु प्रयास करने निर्देश दिए।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश पांडे के अलावा अपर जिला अधिकारी भानु प्रताप सिंह अपर पुलिस अधीक्षक, नगर मजिस्ट्रेट त्रिभुवन, जिला आबकारी अधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!