Azamgarh

एआईएमआईएम पार्टी को बलिया जनपद का सबसे मजबूत संगठन बनाकर दूंगा- मोहम्मद नसीम खान

हिन्दमोर्चा न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट बलिया

बलिया : ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी का एक स्वागत समारोह बलिया जनपद में धारा 144 लगने के वजह से बहुत सादगी से मनाई गई प्रदेश संगठन द्वारा मोहम्मद नसीम खान को बलिया जिला संगठन का प्रभारी और कालिका प्रसाद को पूर्वांचल का सचिव बनाया गया.

इस अवसर उत्तर प्रदेश कार्य समिति के पूर्व सदस्य व सदर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मोहम्मद शमीम खान ने कहा कि बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब ने हर समाज हर वर्ग का भरोसा जीता है,लोग तेजी से हमारी पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं,और अपनी राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं.

इस अवसर पर नव मनोनीत पूर्वांचल के सचिव कालिका प्रसाद ने कहा कि दलित समाज के बेटे को मिले इस सम्मान के लिए मैं ओवैसी साहब का और मजलिस का सदैव आभारी रहूंगा,देश में दलितों के हक की बात और बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर के सिद्धांतों की बात बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब ही करते हैं.

नव मनोनीत जिला संगठन प्रभारी मोहम्मद नसीम खान ने कहा कि पार्टी ने मुझ पर भरोसा करके जो सम्मान दिया है,मैं उसे पूरा करने में जी जान लगा दूंगा, मेरा प्रयास होगा कि ए आई एम आई एम पार्टी को बलिया जनपद का सबसे मजबूत संगठन बना कर दूँ
इस अवसर पर पूर्व प्रमुख जिला महासचिव महताब आलम, पूर्व जिला संगठन मंत्री मुदस्सीर अंसारी, पूर्व जिला सचिव फरीद अहमद मुराद, दुबहर ब्लॉक के पूर्व सचिव जावेद अहमद,नसीम अहमद आदि लोग मौजूद रहे.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!