Ayodhya

होली मिलन समारोह में स्वयं सेवकों ने मातृ शक्ति का आशीर्वाद लिया

  • होली मिलन समारोह में स्वयं सेवकों ने मातृ शक्ति का आशीर्वाद लिया

जलालपुर,अंबेडकरनगर। कस्बे में स्थित गायत्री माता मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयं सेवकों द्वारा मातृशक्ति का आशीर्वाद लेते हुए होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस होली मिलन समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक शैलेंद्र रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर संचालक बाबूराम ने किया। नगर कार्यवाह अभिषेक के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम में सन्निकट लोकतंत्र के महापर्व के निमित्त चर्चा करते हुए राष्ट्र निर्माण हेतु मतदान करने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि शैलेंद्र ने उपस्थित मातृशक्ति से सशक्त राष्ट्र के निर्माण हेतु अपनी क्षमताओं को पहचानने का आह्वान किया तथा विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से भारतीय संस्कृति में मातृशक्ति की भूमिका को रेखांकित किया। नगर संघ चालक बाबूराम ने उपस्थित स्वयं सेवकों तथा मातृशक्ति को होली की बधाईयाँ देते हुए सभी के जीवन में रंगों-बिरंगी के खुशियों के जुड़ने की शुभकामनाएं दी। तत्पश्चात अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं देते हुए स्वयंसेवकों द्वारा मातृशक्ति का आशीर्वाद लिया गया। इस अवसर पर नगर कार्यवाह अभिषेक, जिला शारीरिक शिक्षा प्रमुख नवनीत, सहसंचालक गोविंद, बौद्धिक प्रमुख पंकज, अमरजीत समेत बड़ी संख्या में स्वयं सेवक व महिला शक्ति उपस्थित रहीं।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!