हादसे में युवक की मौत पर चाचा ने वाहन के खिलाफ दर्ज कराया केस
अम्बेडकरनगर। दुर्घटना में मृत युवक के चाचा की तहरीर पर वाहन नंबर और अज्ञात चालक के विरुद्ध हिट एंड रन आदि की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। दुर्घटना वेवाना थाना स्थित पेट्रोल पंप के पास घटित हुई थी। थाना क्षेत्र के सस्पना सैतापुर गांव निवासी जोखुराम पुत्र हरिदास ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका भतीजा सूरज कुमार पुत्र राकेश कुमार और होरिलपुर गांव निवासी आशु पुत्र शिव नारायन बीते 11 जनवरी को बाइक से जा रहे थे। पेट्रोल पंप के नजदीक पिकअप वाहन संख्या बीआर 45-जीए-9563 ने तेज रफ्तार टक्कर मार दिया। टक्कर से दोनों युवक जमीन पर गिर पड़े और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। आस-पास के लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा जहां भतीजा सूरज को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। आशु को इलाज चल रहा है। पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पीड़ित चाचा की तहरीर पर पिकअप नंबर और अज्ञात चालक के खिलाफ हिट एंड रन लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने आदि की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया।