हादसे में मृत युवकों के चाचा ने अज्ञात वाहन पर दर्ज कराया केस
अम्बेडकरनगर। दुर्घटना में मृत युवकों के चाचा की तहरीर पर अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात वाहन के विरुद्ध हिट एंड रन आदि की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया। घटना बीते 30 जनवरी को घटित हुई थी। टांडा कोतवाली के फूलपुर गांव निवासी इसहाक पुत्र फखरुद्दीन शाह ने पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि उसका भतीजा मोहम्मद अयान उर्फ मोहम्मद आसिफ पुत्र मोहम्मद निसार अहमद और सकलैन पुत्र साले हसन दोपहर एक बजे बाइक से रिश्तेदारी गंजा गांव जा रहे थे। जब वे दोनों न्योतरिया हाइवे के नजदीक बस स्टेशन के सामने अज्ञात वाहन लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार वाहन चलाते हुए टक्कर मार दिया जिससे दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया था। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात वाहन और चालक के विरुद्ध हिट एंड रन समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ सिटी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।