Ayodhya

हादसे में घायल वृद्ध ने पिकअप चालक के विरुद्ध की कार्यवाही की मांग

 

जलालपुर, अम्बेडकरनगर। टक्कर लगने के उपरांत इलाज कराने का वादा कर मुकर जाने पर पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कारवाई की गुहार लगाई है। दुर्घटना कटका थाना अंतर्गत सईदपुर भियांव निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग बहाउ के साथ घटित हुई है। बीते 26 नवंबर को रफीगंज बाजार से घर वापस जाते समय बुजुर्ग को एक पिकअप द्वारा तेज रफ्तार में गलत साइड से आकर टक्कर मार दी गई। इस दुर्घटना में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसमें उसके दोनों पैर और कमर की हड्डी टूट गई थी। टक्कर मारने वाली पिकअप यूपी 45 बीटी 1669 को चला रहे उसके मालिक बृजेश उर्फ मिंसु निवासी बनपूरवा थाना कटका द्वारा तत्समय एफआईआर आदि कानूनी कार्रवाई न करने की शर्त पर पीड़ित का इलाज कराने का वादा किया गया था। गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से ला कर जलालपुर स्थित एक हड्डी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ आज भी उसका इलाज चल रहा है। जब टक्कर मारने वाली पिकअप के मालिक से इलाज का खर्च देने की बात कही गई तो उसके द्वारा साफ इनकार कर दिया गया जिससे लाचार हो कर पीड़ित द्वारा पुलिस में तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की गई है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!