Ayodhya

हरैया शिव मंदिर पर मेले का हुआ आयोजन

 

बसखारी,अम्बेडकरनगर। महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर बसखारी स्थित हरैया शिव मंदिर एवं छुइला बाबा मंदिर पर भव्य मेले का आयोजन हुआ। मेले के दौरान आस-पास के क्षेत्र से आये श्रद्धालुओं के साथ स्थानीय लोगों ने पहुंचकर मेले में जमकर खरीदारी की। जहां लोग मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना किया वहीं बच्चों ने मेले का लुफ्त उठाया। मेले में स्थानीय लोगों की भारी संख्या पर पहुंचने पर प्रशासन स्तर पर सुरक्षा की व्यापक इंतजाम किए गए। मेले में आयोजकों द्वारा भव्य कीर्तन एवं रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसका दर्शकों ने खूब आनंद उठाया। हरैया शिव मंदिर पर लगे मेले की सुरक्षा में थानाध्यक्ष संत कुमार सिंह के साथ उपनिरीक्षक त्रिवेणी सिंह, उपनिरीक्षक रवि यादव,कांस्टेबल सुरजीत वर्मा के साथ भारी संख्या में पुलिस के जवान मुस्तैद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!