हनुमान मंदिर पर समाजसेवी का बंदरों को भोज कार्यक्रम जारी
टांडा,अम्बेडकरनगर। नगर के प्रसिद्ध हनुमान गढ़ी मंदिर पर समाज सेवी टीएन डिग्री कॉलेज के सेवानिवृत्ति प्रोफेसर रामचंद्र तिवारी द्वारा प्रत्येक मंगलवार को बंदर भोज का आयोजन कराया जा रहा है जिसमें पूड़ी ,हलवा व चना बंदरों को वितरण किए जाने का काम किया जा रहा है। सेवानिवृत्ति प्रोफेसर रामचंद्र तिवारी ने कहा कि बंदरों ने भगवान राम के कार्य में बढ़-चढ़कर साथ देकर लंका पति रावण का विनाश करने में सहयोग किया था कहा कि बंदर भोज का आयोजन करने उन्हे आत्मिक शकून मिलता है। गौरतलब है कि कई साल पूर्व तक पूर्व महंत शिव बालक दास महाराज द्वारा हनुमानगढी मंदिर पर प्रत्येक दिन चना खिलाने का कार्य निरन्तर किया जा रहा था उनके जाने के बाद से यह कार्य बंद था जिसे अब समाजसेवी सेवानिवृत्त प्रोफेसर रामचन्द्र तिवारी उन्हीं बंदरों को चना खिलाने का कार्य कर रहे है स्थानीय लोगों ने समाजसेवी के इस कार्य पर प्रसन्न्ता व्यक्त की है।