स्वच्छ भारत मिशन के निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए डीएम ने दिये निर्देश
अंबेडकरनगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर विभिन्न योजनाओं कार्यक्रमों के प्रगति की समीक्षा बैठक की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 के अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण कार्य में और तेजी लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत ग्राम वार व्यय धनराशि के स्थिति की विकास खंडवार समीक्षा के दौरान विकासखंड भीटी, कटेहरी व टांडा में 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत प्राप्त धनराशि के व्यय में पिछड़े पांच-पांच ग्राम पंचायत से संबंधित ग्राम पंचायत सचिवों से सीधा संवाद किया गया तथा व्यय प्रगति में अपेक्षित समय में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद के समस्त ग्राम पंचायत सचिव संबंधित ग्राम प्रधान से समन्वय बनाकर नियमानुसार विकास कार्यों को तीव्र गति से करें तथा प्राप्त धनराशि का समय से विभिन्न जनउपयोगी कार्यों (नाली, खडंजा आदि) में सदोपयोग सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही जन सामान्य को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से भी अच्छादन सुनिश्चित करें। बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), एवं सम्बंधित ग्राम पंचायत सचिव आदि मौजूद रहें।