सोशल मीडिया पर बालिका को अश्लील मैसेज भेजने व धमकी को लेकर युवक पर मुकदमा
-
सोशल मीडिया पर बालिका को अश्लील मैसेज भेजने व धमकी को लेकर युवक पर मुकदमा
टांडा, अंबेडकर नगर |पीडित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया की प्रार्थी नन्हे ग्राम-फूलपुर थाना कोतवाली टाण्डा, का निवासी है। प्रार्थी के गाँव में करीब 6 माह पूर्व एक अजनबी युवक आकर रह रहा था, जिससे प्रार्थी की पुत्री से सम्पर्क किया और व प्रार्थी की पुत्री के मोबाइल पर अज्ञात युवक द्वारा अपने मोबाइल से बात करना शुरू किया. प्रार्थी को जब इसकी जानकारी हुई तो प्रार्थी ने अपनी पुत्री के मोबाइल को बन्द करा दिया, जिससे बौखलाकर उक्त अज्ञात युवक ने सोशल मीडिया, इन्स्टाग्राम पर प्रार्थी की उक्त पुत्री के सम्बन्ध में अशोभनीय धमकी भरी पोस्ट डालने लगा.
इन्स्ट्राग्राम पर वह प्रार्थी की पुत्री को तरह-तरह की धमकी देते हुए ब्लैकमेल करने का प्रयास करने लगा, तब से प्रार्थी की पुत्री व उसका परिवार काफी हैरान व परेशान हो गया है। प्रार्थी की पुत्री का चरित्र हनन अज्ञात युवक कर चुका है, अज्ञात युवक प्रार्थी के तमाम रिश्तेदारों को इन्स्ट्राग्राम पर मैसेज भेजकर बदनाम कर रहा है.
अज्ञात युवक अपना नाम आरिफ अंसारी, आमिल अंसारी और कभी तामिल अंसारी व अंसार बताता रहा, स्वयं को गोरखपुर का निवासी बता रहा है, अज्ञात युवक की बेजा हरकत प्रार्थी व उसका परिवार काफी परेशान है। अज्ञात युवक की सोशल मीडिया पर हरकत अभी भी बनी हुई है। पीडित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात युवक के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जाच शुरू कर दिया है ।