Ayodhya
सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी का मुकदमा दर्ज
-
सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी का मुकदमा दर्ज
जलालपुर।अंबेडकरनगर। भगवान श्रीराम जन्मभूमि पर प्राण प्रतिष्ठा के दिन प्रभु श्रीराम के कार्यक्रम पर शोसल मीडिया पर अशोभनीय टिप्पणी करने पर कटका थाना के रफीगंज निवासी एक व्यक्ति के विरुद्ध आईटी एक्ट आदि की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। विदित हो कि बीते 22 जनवरी को अयोध्या धाम में भगवान श्रीराम जन्मभूमि पर प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन किया गया था।इसी दिन रफीगंज निवासी विशाल ने अपने शोशल मीडिया अकाउंट पर अशोभनीय टिप्पणी पोस्ट कर दी थी।जलालपुर निवासी आनंद जायसवाल ने पुलिस को साक्ष्य समेत तहरीर दिया था। कोतवाल दर्शन यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।