सैलून से घर लौट रहे युवक की पिटाई,आरोपी 3 पर मुकदमा पंजीकृत
-
सैलून से घर लौट रहे युवक की पिटाई,आरोपी 3 पर मुकदमा पंजीकृत
जलालपुर,अंबेडकरनगर। सैलून से काम कर वापस लौट रहे युवक ने तीन व्यक्तियों के खिलाफ मारपीट व गाली-गलौज समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करवाकर कार्यवाही की मांग की है। प्रकरण जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के मालीपुर जलालपुर मुख्यमार्ग का है। महमदपुर हमजा गांव निवासी गौतम ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह शांतिनगर स्थित एक सैलून में बाल काटने का कार्य करता है। बीते शनिवार शाम लगभग 7 बजे वह दुकान से अपने घर जा रहा था। रानी मिश्र पोखरा के पास पहले से घात लगाए बैठे शिवम निवासी महमदपुर हमजा व सौरभ निवासी बड़ागांव व एक अज्ञात ने अचानक भद्दी भद्दी गालियां देते हुए रॉड व लाठी डंडे से हमला कर दिया। जिससे प्रार्थी के सिर में गंभीर चोट आई। प्रार्थी जान बचाने के लिए भट्ठे की तरफ भागा। हल्ला गोहार सुन कर भट्ठे पर स्थित मजदूर दौड़े। मजदूरों को आता देख तीनों आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। कोतवाल दर्शन यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में है। अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।