Ayodhya

सुरहुरपुर से जलालपुर-बसखारी मार्ग के चौढ़ीकरण के लिए एमएलसी ने किया भूमि पूजन

 

जलालपुर, अंबेडकरनगर। आवागमन को आसान बनाने तथा क्षेत्रवासियों को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जोड़ने हेतु प्रस्तावित सुरहुरपुर जलालपुर बसखारी मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण हेतु एमएलसी द्वारा भूमि पूजन कर कार्य का शुभारंभ किया गया। सोमवार की दोपहर जलालपुर कस्बे में पहुंचे विधान परिषद सदस्य डॉ हरिओम पांडेय द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद नगर पालिका परिषद कार्यालय पहुँच कर ठीक सामने से गुजर रहे उक्त मार्ग चौड़ीकरण हेतु वैदिक विधि विधान के साथ भूमि पूजन किया गया। विदित हो कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से लेकर किछौछा दरगाह तथा बसखारी को जोड़ने वाली इस सड़क के चौड़ीकरण की मांग काफी दिनों से की जा रही थी। एमएलसी के प्रयासों से शासन द्वारा प्रस्ताव स्वीकृत कर निर्माण कार्यों को हरी झंडी दी गई। 18 किलोमीटर लंबे इस मार्ग की चौड़ाई बढ़ाकर 7 मीटर किए जाने का प्रस्ताव है। लोक निर्माण विभाग द्वारा शुरू की गई इस परियोजना की कुल लागत लगभग 33 करोड़ रुपए निर्धारित की गई है। इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष संदीप अग्रहरि, पूर्व जिलाध्यक्ष राम प्रकाश यादव, पूर्व नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र एमएलसी प्रतिनिधि गोपाल कृष्ण कसौधन समेत बड़ी संख्या में उपस्थित भाजपाइयों के अतिरिक्त पीडब्ल्यूडी एई वरूण तिवारी, जेई अमितेश कुमार, विजय बहादुर सिंह राज कुमार यादव, अमीन विक्रांत चतुर्वेदी व नगर पालिका परिषद के कर्मचारी व प्रशासनिक अधिकारी आदि मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!