सुरहुरपुर तिराहे से जलालपुर को जोड़ने वाली प्रधानमंत्री सड़क के चौढ़ीकरण निमार्ण कार्य शुरू
अम्बेडकरनगर। जलालपुर तहसील के सुरहुरपुर तिराहे से जलालपुर को जोड़ने वाली प्रधानमंत्री सड़क के चौड़ीकरण का कार्य शुरू हो गया। कार्यदाई संस्था सूर्या कंस्ट्रक्शन के प्रबंधक अशोक कुमार पाण्डेय ने भूमि पूजन कर कार्य शुरू करा दिया। विदित हो कि सुरहुरपुर चौराहे से जलालपुर तक पूर्व में प्रधानमंत्री सड़क का निर्माण किया गया था। इस मार्ग से वाराणसी प्रयागराज जौनपुर समेत अन्य जनपदों को आवागमन के लिए सबसे कम दूरी का रास्ता है। तहसील ब्लॉक आदि तक सैकड़ों लोग प्रतिदिन आते जाते हैं। इस सड़क के चौड़ीकरण के लिए बीते कई वर्षों से मांग की जा रही थी। दो माह पहले सुरहुरपुर जलालपुर और बसखारी मार्ग पर स्थित मंगुराडिला से किछौछा तक चौड़ीकरण के लिए शासन ने धन अवमुक्त किया था। भूमिपूजन के बाद प्रबंधक ने बताया कि प्रथम चरण में सड़क के दोनों तरफ 1.60 मीटर लंबाई में गड्ढा की खुदाई की जाएगी। इसके बाद इसमें मानक के अनुसार गिट्टी बोल्डर आदि डाला जाएगा।